चूरू. आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म पानीपत के विरोध में एक के बाद एक आम और खास इस फिल्म के विरोध में खड़े हो गए हैं. इस फिल्म के विरोध में भरतपुर राजपरिवार के विश्वेंद्र सिंह के बाद पूरे राजस्थान में विरोध तेज हो गया है.
इस कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सभी नेता इस बात का विरोध कर रहे हैं की इस फिल्म में महाराजा सूरजमल की छवि को खराब करके दिखाया गया है. अब इस कड़ी में राजस्थान के सादुलपुर से विधायक और पूर्व ओलंपियन कृष्णा पूनिया भी शामिल हो गई है. कृष्णा पूनिया इस फिल्म के विरोध में मंगलवार 10 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे लोहिया कॉलेज चूरू से जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय तक पैदल मार्च निकालेंगी और सेंसर बोर्ड के विरुद्ध राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगी.
पढ़ेंः भीम सहारण हत्याकांड का मुख्य आरोपी दिलीप फोगा गिरफ्तार
इसके लिए पूनिया ने सर्व समाज से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इस प्रदर्शन में पहुंचे ताकि भविष्य में दोबारा किसी भी महापुरुष की छवि के साथ खिलवाड़ करने की साजिश ना हो. पुनिया ने कहा कि पानीपत फिल्म में महाराजा सूरजमल की छवि को सुनियोजित षड्यंत्र के तहत बिगाड़ने की कोशिश की गई है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.