चूरू. जिले में वन विभाग की टीम ने लकड़ी माफियाओं के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन करते 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि गिरफ्तार सभी आरोपी चार पिकअप और तीन टैक्टर में राज्य वृक्ष खेजड़ी और रोहिड़ा की लकड़ियां भरकर चूरू की और आ रहे थे. क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकर लाल सोनी ने बताया कि पिछले कई दिनों से हमारे पास लकड़ी के अवैध परिवहन करने की सूचना आ रही थी. जिस पर एक स्पेशल टीम गठित की गई जिसमें, वन विभाग के कर्मचारियों को लिया गया और शुक्रवार को टीम निकली. बता दें कि आसल खेड़ी और लालासर गांव के रास्तों पर इन लकड़ी माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ेंः बालोतराः रिफायनरी निर्माण कार्य के लिए निजी जमीन पर अवैध खुदाई का आरोप
वहीं क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकरलाल सोनी ने बताया कि आरोपी ग्रामीण इलाकों से राज्य वृक्ष खेजड़ी रोहिडा की अवैध रूप से कटवाई कराकर शहर में मोटे दामों में इसे बेचा करते थे. शुक्रवार को भी यह लकड़ी माफिया इन लकड़ियों को शहर में बेचने की फिराक में थे, लेकिन टीम द्वारा इन माफियाओं को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चार पिकअप तीन ट्रैक्टर में भरी लकड़ी को जब्त कर लिया गया.