चूरू. रंगों के त्यौहार होली की धूम पूरे देश में शुरू हो चुकी है. जिले में भी इस पर्व पर बिंदोरी निकाली गई. हर वर्ष निकाली जाने वाली बिंदोरी इस बार कई मायनों में खास रही. इस बार की बिंदोरी में कैप्टन अभिनंदन की झांकी ने सबका ध्यान आकर्षित किया.
रंगों का त्यौहार कही जाने वाली होली पर नगाड़ो की छाप, रंगों की थाप, बासुरी की राग के साथ जिले में बिंदोरी निकाली गई. इस त्यौहार से जुड़ी खास शेखावाटी की होली विश्व प्रसिद्ध है. रंगों के इस त्यौहार में तरह तरह के लोग साग रचते हैं तो वहीं बिन्दोरी भी सभी को अपनी और आकर्षित करती है. लेकिन इस बार इस अनोखी बन्दोरी को जिसने खास बनाया वह है, वह है भारतीय वायुसेना के फाइटर प्लेन उड़ाने वाले कैप्टन अभिनंदन जो मिग विमान में वर्दी में खड़े थे. कैप्टन अभिनन्दन की झांकी ने इस बिंदोरी को और खास बना दिया और बिंदोरी में चार चांद लगा दिए.
कैप्टन अभिनन्दन की झांकी देख लोगों मे वीर रस कि अनुभूति होने लगी तो वहीं देश की सियासत में नई एंट्री करने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा भी लोगों मे काफी आकर्षण का केंद्र बनी. बिन्दोरी में हर हर महादेव के नारे के साथ चल रहे नागा बाबा का समुह, कपड़े बेचते कश्मीरी युवा, अग्नि समाधि में बैठे साधु, स्वच्छता व देश भक्ति का संदेश देती झांकी, राजस्थान बंजारा ग्रुप सहित धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़ी जीवंत झांकियां अपनी और आकर्षित कर रही थी.
ऊंटों पर राजस्थानी परिधानों में बैठे बींद बींदणी की झांकियां लोगों की जुबान पर चर्चा बनी रही. बच्चों को आकर्षित करते जोकर और बंदर तथा घोड़ों पर सवार, झांकियों में गणेश, शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण, राम-लक्ष्मण-जानकी सहित कई झांकिया बन्दोरी की शोभा बढ़ा रही थी.