चूरू: दो अलग-अलग बाइक हादसों में पांच घायल - Five youths injured in Churu road accident
जिला मुख्यालय पर बुधवार शाम दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच युवक घायल हो गए. दोनों ही हादसे मोटरसाइकिल से हुए थे. हादसे में हुए सभी घायलों को निजी वाहन की सहायता से चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल लाया गया.
चूरू. भले ही यातायात के नियम कायदे सख्त हो जाए लेकिन बेपरवाह और लापरवाह वाहन चालक किसी भी सख्तियों और पाबंदियों को नहीं मानते और बिना हेलमेट के ही मोटरसाइकिलों को सड़कों पर दौड़ाएंगे. चूरू में हुए देर शाम दोनों ही सड़क हादसे इस बात की गवाही दे रहे हैं कि बाइक सवार किसी ने भी हेलमेट नही पहना था.
शहर के लाल घण्टाघर के पास हुई दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने की भिड़ंत में दोनों ही बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गए. जिन्हें सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने निजी वाहन की सहायता से राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया. जहां गम्भीर हालत में चिकित्सकों ने दोनों घायलों का उपचार शुरू किया लेकिन एक कि गंभीर हालत को देखते हुए उसे हाई सेंटर रेफर किया गया.
वहीं दूसरा सड़क हादसा चूरू के सरदारशहर रोड पर हुआ यहां भी दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने की भिड़ंत हुई जिसमें दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें निजी वाहन से चूरू अस्पताल लाया गया जहां तीनो ही घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है.
अलग अलग हुए दोनों ही सड़क हादसों में अगर हेलमेट होता तो शायद हादसे में नुकसान कम होने का अंदेशा रहती. वहीं सूचना पर अस्पताल पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों के बयान लेने की कारवाई शुरू की लेकिन हादसे में घायल युवक बयान देने की स्तिथि में नही थे जिस वजह से उनका बयान नहीं हो पाया.
Body:चूरू भले ही यातायात के नियम कायदे सख्त हो जाए लेकिन बेपरवाह और लापरवाह वाहन चालक इन किसी भी सख्तियों और पाबंदियों को नही मानते वे बिना हेलमेट के ही मोटरसाइकिलों को सड़कों पर दौड़ाएंगे चूरू में हुए देर शाम दोनों ही सड़क हादसे इस बात की गवाही दे रहे हैं जहां बाइक सवार किसी ने भी हेलमेट नही पहना था।
हादसा नंबर एक
शहर के लाल घण्टाघर के पास हुई दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने की भिड़ंत में दोनों ही बाइक सवार गम्भीर घायल हो गए जिन्हें सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने निजी वाहन की सहायता से राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुँचाया जहा गम्भीर हालत में चिकित्सकों ने दोनों घायलो का उपचार शुरू किया लेकिन एक कि गम्भीर हालत को देखते हुए उसे हाई सेंटर रेफर किया यहां इन दोनों ही बाइक सवारों ने हेलमेट नही पहना था।
Conclusion:हादसा नंबर 2
यह सड़क हादसा चूरू सरदारशहर रोड पर हुआ यहां भी दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने की भिड़ंत हुई जिसमें दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन युवक गम्भीर घायल हो गए जिन्हें निजी वाहन से चूरू अस्पताल लाया गया जहां तीनो ही घायलो की हालत गम्भीर बनी हुई है
अलग अलग हुए दोनों ही सड़क हादसों में अगर हेलमेट होता तो शायद हादसे में नुकसान कम होने का अंदेशा रहता वही सूचना पर अस्पताल पहुँची कोतवाली पुलिस ने घायलो के बयान लेने की कारवाई शुरू की लेकिन हादसे में घायल युवक बयान देने की स्तिथि में नही थे
बाईट_महिपाल हेडकांस्टेबल, कोतवाली थाना चूरू