चूरू. जिस कोरोना महामारी से विश्व के अनेकों देश लंबे समय से लड़ रहे हैं, उसी कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए गुरुवार देर शाम जयपुर से पुलिस सुरक्षा के बीच चूरू पहुंची कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप. वैक्सीन को जिला मुख्यालय के नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र स्थित कोल्ड चेन सेंटर पर पुलिस सुरक्षा के बीच जिला स्तरीय वैक्सीन स्टोर में निर्धारित तापमान पर रखवाया गया है. डिप्टी सीएमएचओ देवकरण गुरावा ने बताया कि वैक्सीन के 12 हजार 380 डोज प्राप्त हुए हैं, जिले में वैक्सीनेशन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है.
उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से शुरू होने वाली कोरोना वैक्सीनेशन जिले में 4 सेंटर्स पर लगाई जाएगी, जो चूरू के जिला अस्पताल सहित रतनगढ़, सुजानगढ़ और राजगढ़ के एक-एक चिकित्सा संस्थान पर लगाई जाएगी. जिला मुख्यालय के एएनएम टीसी सेंटर में बनाए गए. जिला स्तरीय वैक्सीन स्टोर का जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने निरीक्षण कर वैक्सीन के समुचित रखरखाव को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 281 नए मामले आए सामने, 2 की मौत, आंकड़ा पहुंचा 3,14,372
उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन को लेकर समुचित ढंग से रजिस्टर संधारित किया जाए और वितरण के लिए भी समुचित व्यवस्था की जाए. उन्होंने वहां संधारित किए जा रहे रजिस्ट्रो का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.