चूरू. जिले की ग्राम पंचायत खंडवा पट्टा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को चूरू उपखंड अधिकारी पर पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी होने के बावजूद मतदाता सूची में नाम जोड़ने का आदेश जारी करने का आरोप लगाया है.
ऐसे में इस सिलसिले में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर संदेश नायक से उपखंड अधिकारी के आदेश को निरस्त करने की मांग की है. साथ ही अपनी मांगों के समर्थन में ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर संदेश नायक को ज्ञापन भी सौंपा है.
ग्रामीणों ने कहना है कि पंचायत चुनावों के लिए चूरू तहसील की ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची का दिनांक 3 जनवरी को प्रकाशन हुआ था और 7 जनवरी को अधिसूचना जारी हुई. उसके बावजूद भी उपखंड अधिकारी चूरू के द्वारा ग्राम पंचायत खंडवा की मतदाता सूची में करीब सैकड़ों नाम और जोड़े जाने का आदेश जारी किया गया है. जबकि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होने और अधिसूचना जारी होने के बाद नए नाम नहीं जोड़ें जा सकते हैं.