ETV Bharat / state

Churu Road Accident: सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, एक घायल - Rajasthan hindi news

चूरू में शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में पिता-पुत्र की (Churu Road Accident) मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज जारी है.

Churu Road Accident
सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 12:32 PM IST

चूरू. भालेरी मार्ग पर शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शादी से वापस घर (Churu Road Accident) लौटते हुए अचानक संतुलन बिगड़ने से कार पलट गई. जिससे कार में सवार बाप-बेटे की मौत हो गई. वहीं 32 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से तीनों को राजकीय डीबी अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में लाया गया. जहां डॉक्टरों ने कार में सवार दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं तीसरे का इलाज जारी है.

भालेरी पुलिस थाना के एएसआई भंवरलाल ने बताया कि भालेरी निवासी नरेन्द्र सिंह के चचेरे भाई की गुरूवार को सांखू फोर्ट गांव के पास बारात गई थी. वे लोग शादी में शामिल होकर कार से वापिस लौट रहे थे. तभी भालेरी मार्ग पर संतुलन बिगड़ने से गाड़ी पलट गई. जिससे कार में सवार नरेन्द्र सिंह (उम्र 40 साल), उसके बेटे वंश (उम्र 9 साल) की मौत हो गई. वहीं कार में सवार 32 वर्षीय साले कुंदनसिंह (झुंझुनूं निवासी) घायल हो गया. हादसे के बाद अस्पातल में लोगों की भीड़ लग गई. परिजनों ने बताया कि वंश अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां दोपहर तक रिपोर्ट दर्ज होने पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होगी.

चूरू. भालेरी मार्ग पर शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शादी से वापस घर (Churu Road Accident) लौटते हुए अचानक संतुलन बिगड़ने से कार पलट गई. जिससे कार में सवार बाप-बेटे की मौत हो गई. वहीं 32 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से तीनों को राजकीय डीबी अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में लाया गया. जहां डॉक्टरों ने कार में सवार दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं तीसरे का इलाज जारी है.

भालेरी पुलिस थाना के एएसआई भंवरलाल ने बताया कि भालेरी निवासी नरेन्द्र सिंह के चचेरे भाई की गुरूवार को सांखू फोर्ट गांव के पास बारात गई थी. वे लोग शादी में शामिल होकर कार से वापिस लौट रहे थे. तभी भालेरी मार्ग पर संतुलन बिगड़ने से गाड़ी पलट गई. जिससे कार में सवार नरेन्द्र सिंह (उम्र 40 साल), उसके बेटे वंश (उम्र 9 साल) की मौत हो गई. वहीं कार में सवार 32 वर्षीय साले कुंदनसिंह (झुंझुनूं निवासी) घायल हो गया. हादसे के बाद अस्पातल में लोगों की भीड़ लग गई. परिजनों ने बताया कि वंश अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां दोपहर तक रिपोर्ट दर्ज होने पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होगी.

पढ़ें-जालोर में दो वाहनों की भिड़ंत, जिंदा जला चालक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.