चूरू. कोरोना काल में लॉकडाउन से जूझ रहे चूरू जिले के किसानों के लिए एक राहत भरी और अच्छी खबर आई है. पीएम फसल बीमा योजना में चूरू जिले के एक लाख 78 हजार 520 किसानों को 204 करोड़ 37 लाख 98 हजार 253 रुपए का बीमा क्लेम मिलेगा. यह राशि जिले के किसानों के खातों में आनी शुरू भी हो गई है.
इस पर जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी की और से मिली सूचना के अनुसार बिदासर ब्लॉक के 12 हजार 391 किसानों के खाते में 24 करोड़ 45 लाख 32 हजार 648 रुपए, चूरू ब्लॉक के 32 हजार 383 किसानों के खाते में 30 करोड़ 29 हजार 226 रुपए, राजगढ़ ब्लॉक के 19 हजार 795 किसानों के खातों में 25 करोड़ 14 लाख 74 हजार 761 रुपए, रतनगढ़ ब्लॉक के 24 हजार 450 किसानों के खाते में 17 करोड़ 40 लाख 25 हजार 935 रुपए, सरदारशहर ब्लॉक के 21 हजार 818 किसानों के खाते में 38 करोड़ 80 लाख 31 हजार 11 रुपए, सुजानगढ़ ब्लॉक के 7 हजार 511 किसानों के खाते में 10 करोड़ 12 लाख 85 हजार 958 रुपए, तारानगर के 60 हजार 172 किसानों के खाते में 58 करोड़ 44 लाख 18 हजार 714 रुपए आएंगे.
ये पढ़ें- राज्य सरकार ने प्रवासी श्रमिकों की नहीं की प्रॉपर स्क्रीनिंग: राजेंद्र राठौड़
साथ ही उन्होंने बताया कि बीमा कंपनी किसानों के खाते में सीधे ही क्लेम की यह राशि ट्रांसफर कर रही है. जिन किसानों के खाते सक्रिय नहीं है उनके बैंक में यह राशि भेज दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए किसान अपने बैंक से जहां उन्होंने प्रीमियम कटवाया है अथवा कंपनी के ब्लॉक स्तरीय प्रतिनिधियों से बीमा क्लेम के संबंध में संपर्क कर सकते हैं.