चूरू. जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट के सामने फसल बीमा क्लेम की मांग को लेकर किसानों का धरना 41 दिनों से जारी है. बुधवार को जिलेभर से आए किसान एकत्रित हुए और बीमा क्लेम की मांग को लेकर धरना दिया.
किसानों ने बताया कि 23 दिसंबर को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में 5 दिनों में बीमा क्लेम ट्रांसफर करने का वायदा किया गया था, लेकिन जिले के तारानगर तहसील के अलावा किसी भी बैंक में किसानों का बीमा क्लेम ट्रांसफर नहीं हुआ.
पढ़ें- जयपुर डिस्कॉम एमडी और श्रम संगठन पदाधिकारियों के बीच हुई वार्ता, लंबित मांगों पर सहमति
उन्होंने बताया कि तारानगर के किसानों को भी जो बीमा क्लेम ट्रांसफर किया गया है, वह भी नॉर्म्स के मुताबिक पूरा नहीं किया गया है. अगर बीमा कम्पनियां अभी भी हमारी मांगे नही मानती है और हमारा बीमा क्लेम नहीं देती है तो किसानों का धरना आगे भी निरंतर जारी रहेगा. किसानों के अनुसार पिछले 41 दिनों से चल रहा यह धरना अब आगे मांगे नहीं माने जाने पर एक बड़े किसान आंदोलन का रूप लेगा.