ETV Bharat / state

चूरू: जेब में रखे बारूद में हुआ विस्फोट, 16 वर्षीय किशोर घायल - राजस्थान न्यूज

चूरू जिले के सावर गांव में एक किशोर की जेब में रखे बारूद में विस्फोट हो गया. गंभीर अवस्था में किशोर को जिला अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है, कि फसल को जानवरों से बचाने के लिए बारूद लाया गया था.

जेब में रखे बारूद में हुआ विस्फोट, explosion in pocket
जेब में रखे बारूद में हुआ विस्फोट
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 1:00 PM IST

चूरू. जिले के सावर गांव में 16 साल के रुपाराम की जेब में रखे बारूद में विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना भयंकर था, कि रुपाराम गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल किशोर को राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है. पुलिस के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ, जब रुपाराम अपने खेत में रखवाली कर रहा था. इसी दौरान उसकी जेब में रखे पोटाश में अचानक विस्फोट हो गया.

जेब में रखे बारूद में हुआ विस्फोट

जानकारी के मुताबिक अपनी फसल को जानवरों से बचाने के लिए पोटाश लाया था. बारूद के धमाके से खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचाने आए जानवर भाग जाते हैं, इसलिए रूपराम ने बारूद को अपनी जेब में रखा हुआ था.

पढ़ें. चूरूः Sc/St एक्ट का हो रहा दुरुपयोग, आरटीआई में हुआ खुलासा

किन कारणों से विस्फोट हुआ अभी ये पता नही लग पाया है. गम्भीर अवस्था में रूपराम का राजकीय भर्तिया अस्पताल में चिकित्सक उपचार कर रहे हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जानकारी लेने पहुंची.

चूरू. जिले के सावर गांव में 16 साल के रुपाराम की जेब में रखे बारूद में विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना भयंकर था, कि रुपाराम गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल किशोर को राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है. पुलिस के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ, जब रुपाराम अपने खेत में रखवाली कर रहा था. इसी दौरान उसकी जेब में रखे पोटाश में अचानक विस्फोट हो गया.

जेब में रखे बारूद में हुआ विस्फोट

जानकारी के मुताबिक अपनी फसल को जानवरों से बचाने के लिए पोटाश लाया था. बारूद के धमाके से खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचाने आए जानवर भाग जाते हैं, इसलिए रूपराम ने बारूद को अपनी जेब में रखा हुआ था.

पढ़ें. चूरूः Sc/St एक्ट का हो रहा दुरुपयोग, आरटीआई में हुआ खुलासा

किन कारणों से विस्फोट हुआ अभी ये पता नही लग पाया है. गम्भीर अवस्था में रूपराम का राजकीय भर्तिया अस्पताल में चिकित्सक उपचार कर रहे हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जानकारी लेने पहुंची.

Intro:चूरू_जेब में रखे बारूद में हुआ विस्फोट.16 वर्षीय किशोर हुआ घायल.जिले के गांव सावर का है मामला.गम्भीर अवस्था मे किशोर को लाया गया जिला अस्पताल.खेत मे फसल को जानवरों से बचाने के लिए लाया गया था बारूद।


Body:चूरू जिले के गांव सावर में 16 साल के किशोर की जेब में रखे बारूद में विस्फोट हो गया जिससे वह घायल हो गया घायल किशोर को राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया जहां उसका उपचार जारी है पुलिस के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ जब रुपाराम अपने खेत में रखवाली कर रहा था इसी दौरान उसकी जेब में रखा पोटाश जिसमें अचानक विस्फोट हो गया विस्फोट होने के साथ ही रुपाराम घायल हो गया जिससे तुरंत निजी वाहन की सहायता से चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल लाया गया।


Conclusion:मिली जानकारी अनुसार खेतो में बारूद से यह फसलों की जानवरो से रखवाली करते है बारूद के धमाके से खेतों में फसलों को नुकसान पहुचाने आए जानवर भाग निकलते है इसलिए युवक ने बारूद को अपनी जेब मे रख रखा था किन कारणों से विस्फोट हुआ अभी यह पता नही लग पाया है गम्भीर अवस्था मे किशोर का राजकीय भर्तिया अस्पताल में चिकित्सक उपचार कर रहे है वही घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल चौकी पुलिस मामले की जानकारी लेने पहुँची

बाईट_सुरेश कुमार,चौकी प्रभारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.