चूरू. जिले के सावर गांव में 16 साल के रुपाराम की जेब में रखे बारूद में विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना भयंकर था, कि रुपाराम गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल किशोर को राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है. पुलिस के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ, जब रुपाराम अपने खेत में रखवाली कर रहा था. इसी दौरान उसकी जेब में रखे पोटाश में अचानक विस्फोट हो गया.
जानकारी के मुताबिक अपनी फसल को जानवरों से बचाने के लिए पोटाश लाया था. बारूद के धमाके से खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचाने आए जानवर भाग जाते हैं, इसलिए रूपराम ने बारूद को अपनी जेब में रखा हुआ था.
पढ़ें. चूरूः Sc/St एक्ट का हो रहा दुरुपयोग, आरटीआई में हुआ खुलासा
किन कारणों से विस्फोट हुआ अभी ये पता नही लग पाया है. गम्भीर अवस्था में रूपराम का राजकीय भर्तिया अस्पताल में चिकित्सक उपचार कर रहे हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जानकारी लेने पहुंची.