ETV Bharat / state

चूरू कलेक्टर और एसडीएम के खिलाफ कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, दोनों अधिकारियों को हटाने की मांग - चूरू कलेक्टर और एसडीएम

चूरू कलेक्ट्रेट में कार्यरत कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल लिया. कर्मचारियों ने दोनों को हटाने की मांग करते हुए अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा कर दी है.

Employees protest in Churu, चूरू न्यूज़
चूरू कलेक्टर और एसडीएम के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 11:14 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 9:16 AM IST

चूरू. कलेक्ट्रेट में कार्यरत कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल लिया. कर्मचारियों ने दोनों को हटाने की मांग करते हुए अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा कर दी है.

पढ़ें: राजस्थान में अनलॉक 2.0 में 10 घंटे की मिली छूट, देखिए कहां मिली कितनी राहत

प्रदर्शन कर रहे कार्मिको ने कहा कि जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा व उपखण्ड अधिकारी अभिषेक खन्ना अपने पद का अभिमान करते हैं. चूरू कलेक्ट्रेट में कार्यरत कार्मिकों को झूठे आरोप जारी कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं और धमकाते हैं. दोनों अधिकारियों की ओर से आमजन का काम नहीं किया जा रहा. केवल पत्रावलियों को एक से दूसरे व दूसरे से तीसरे कर्मचारी के पास घुमाया जा रहा है. समय पर पत्रावलियों का निस्तारण नहीं होने के कारण कर्मचारियों को ही ये धमकी दी जाती है कि आपका स्थानान्तरण कर दिया जाएगा और चार्जशीट थमा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि चूरू के उपखण्ड अधिकारी ने अपनी व्यक्तिगत द्वेषता के कारण तहसील कार्यालय के कार्मिक अशोक कुमार शर्मा, वरिष्ठ सहायक व जावेद खान वरिष्ठ सहायक को 17 सीसीए की चार्जशीट बिना किसी ठोस कारण के थमा दी.

पढ़ें: एडिशनल एसपी की व्हाट्सएप ग्रुप पर टिप्पणी पर बवाल...हनुमान बेनीवाल ने कहा- विधायकों की गरिमा का अपमान

कर्मचारियों ने कहा कि जिला कलेक्टर अवकाश किससे लेकर गए और मुझसे क्यों नहीं पूछा कहकर प्रताड़ित करते है. इस बाबत कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया जाता है तथा उपस्थिति पंजिका में छूट्टी ना दर्शा कर क्राॅस करते हुए अपसेन्ट लगा दी जाती है. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि जिला कलक्टर चूरू सांवरमल वर्मा एवं उपखण्ड अधिकारी चूरू अभिषेक खन्ना को यहां से हटाया जाए. साथ ही कार्मिकों के खिलाफ गलत नियत से की गई कार्रवाईयो को इसी स्तर पर ड्राॅप किया जाए. ऐसा नहीं होने पर समस्त कर्मचारी सोमवार से अनिश्चित काल के लिए सामूहिक अवकाश पर जाएंगे.

चूरू. कलेक्ट्रेट में कार्यरत कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल लिया. कर्मचारियों ने दोनों को हटाने की मांग करते हुए अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा कर दी है.

पढ़ें: राजस्थान में अनलॉक 2.0 में 10 घंटे की मिली छूट, देखिए कहां मिली कितनी राहत

प्रदर्शन कर रहे कार्मिको ने कहा कि जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा व उपखण्ड अधिकारी अभिषेक खन्ना अपने पद का अभिमान करते हैं. चूरू कलेक्ट्रेट में कार्यरत कार्मिकों को झूठे आरोप जारी कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं और धमकाते हैं. दोनों अधिकारियों की ओर से आमजन का काम नहीं किया जा रहा. केवल पत्रावलियों को एक से दूसरे व दूसरे से तीसरे कर्मचारी के पास घुमाया जा रहा है. समय पर पत्रावलियों का निस्तारण नहीं होने के कारण कर्मचारियों को ही ये धमकी दी जाती है कि आपका स्थानान्तरण कर दिया जाएगा और चार्जशीट थमा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि चूरू के उपखण्ड अधिकारी ने अपनी व्यक्तिगत द्वेषता के कारण तहसील कार्यालय के कार्मिक अशोक कुमार शर्मा, वरिष्ठ सहायक व जावेद खान वरिष्ठ सहायक को 17 सीसीए की चार्जशीट बिना किसी ठोस कारण के थमा दी.

पढ़ें: एडिशनल एसपी की व्हाट्सएप ग्रुप पर टिप्पणी पर बवाल...हनुमान बेनीवाल ने कहा- विधायकों की गरिमा का अपमान

कर्मचारियों ने कहा कि जिला कलेक्टर अवकाश किससे लेकर गए और मुझसे क्यों नहीं पूछा कहकर प्रताड़ित करते है. इस बाबत कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया जाता है तथा उपस्थिति पंजिका में छूट्टी ना दर्शा कर क्राॅस करते हुए अपसेन्ट लगा दी जाती है. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि जिला कलक्टर चूरू सांवरमल वर्मा एवं उपखण्ड अधिकारी चूरू अभिषेक खन्ना को यहां से हटाया जाए. साथ ही कार्मिकों के खिलाफ गलत नियत से की गई कार्रवाईयो को इसी स्तर पर ड्राॅप किया जाए. ऐसा नहीं होने पर समस्त कर्मचारी सोमवार से अनिश्चित काल के लिए सामूहिक अवकाश पर जाएंगे.

Last Updated : Jun 8, 2021, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.