चूरू. चूरू में पिछले चार दिनों से कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच चल रहा गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. कर्मचारियों की सोमवार से चल रही पेन डाउन हड़ताल का असर यह हुआ कि चीफ सेकेट्री के निर्देश पर चूरू पहुँचे.
संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा की ढाई घँटे की समझाइश का भी यहां आर-पार की लड़ाई के मूड में बैठे कर्मचारियों पर कोई असर नही पड़ा. कर्मचारी अब पूरे प्रसाशन को ही बदलने की मांग करने लगे हैं. इस पूरे विवाद में जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने चुप्पी साध रखी है. वह मीडिया के सामने वह कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.
पढ़ें- बड़ी खबर : 1 मई से लागू होगी यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम...नाम होगा मुख्यमंत्री चिंरजीवी योजना
चौथे दिन प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा वह अब शुक्रवार से सुजानगढ़ जाकर प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि जिले की सुजानगढ़ विधानसभा में 17 अप्रैल को उप चुनावों के लिए मतदान की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में जिला प्रसाशन से चल रही कर्मचारियो की नाराजगी पूरे जिले के प्रसाशनिक कामकाज को पिछले चार दिनों से प्रभावित कर रही है.
चार दिनों से कलेक्ट्रेट के दफ्तरों पर लगे ताले अब आमजन को भी परेशानी में डालने लगे हैं. पैन डाउन हड़ताल कर धरने पर बैठे कर्मचारियों के साथ धरने पर बैठी महिला कर्मचारी भजन और लोकगीत गा रही हैं.