चूरू. जिले के तारानगर में बड़ा हादसा टल गया. शुक्रवार को 20 बच्चों से भरी एक निजी स्कूल बस पर अचानक एक बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा. हादसे में तीन पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि शुक्र रहा कि बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं.
तारानगर के वार्ड नंबर 5 में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब 20 बच्चों से भरी एक निजी स्कूल बस नीचे झूल रहे बिजली के तारों की चपेट में आ गई. हादसे के दौरान गनीमत यह रही कि जिस और से तारों में करंट दौड़ रहा था उस साइड से बिजली के तार टूट गए जिससे बस में करंट नहीं दौड़ा नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा.
पढ़ें. कोटपूतली एनएच 8 पर कैंटर-कार की जबरदस्त भिड़ंत, तीन लोगों की मौत
वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के कर्मचारियों को वार्ड नंबर 5 के लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई, जिसके बाद कर्मचारीयों व लोगों के बीच समझाइश हुई. उसके बाद कर्मचारियों ने नए पोल पर तार लगाने का कार्य शुरू किया.
वार्ड नंबर 5 के निवासी समीर ने बताया कि विद्युत विभाग को बार-बार अवगत कराने के बाद भी नीचे झूल रहे बिजली के तारों का कभी कोई समाधान नहीं हुआ. इस कारण आज यह हादसा हुआ है. अगर करंट दौड़ते बिजली के तार स्कूली बस पर गिरते तो कितना बड़ा हादसा हो सकता था, ऐसा सोचने पर भी रूह कांप उठती है. तारानगर में कई जगह बिजली के तार झूलते हुए नजर आते हैं लेकिन लोगों की शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग इन पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.