चूरू. जिले की दूधवाखारा थाना पुलिस ने शनिवार को तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 40 हजार की अवैध शराब जब्त की है. पुलिस की इस कार्रवाई के दैरान आरोपी तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे. जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है.
![दूधवाखारा थाना पुलिस, चूरू न्यूज, चूरू में अवैध शराब तस्तरी, churu news, doodhvakhra police news, illegal liquor seized in churu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-chu-03-naresh-pareek-avb-10013_18042020140253_1804f_1587198773_983.jpg)
दरसल दुधवाखारा थाना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि, बोलेरो कैंपर से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. जिस पर दूधवाखारा थाना पुलिस ने सिरसला बस स्टैंड पर नाकाबंदी की और बिना नंबर की आ रही बोलेरो कैंपर गाड़ी को रुकने का इशारा किया. लेकिन आरोपी तस्कर ने शराब से भरी कैंपर गाड़ी को सिरसला गांव की तरफ भगा लिया. जिसके बाद दुधवाखारा थाना पुलिस ने बोलेरो गाड़ी का पीछा कर सिरसला गांव के चौक पर रोक लिया. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर आरोपी तस्कर पुलिस को चकमा दे भागने में कामयाब रहे.
पढ़ेंः अंतिम इच्छाः कैंसर पीड़ित पिता ने PM और CM से लगाई गुहार...कहा- मेरे बेटे और पोते से मिला दो...
पुलिस ने बोलेरो कैंपर जब्त जर उसमें रखी 17 कार्टन अवैध शराब जब्त कर ली है. जिसकी अनुमानित कीमत 40 हजार रुपए आंकी जा रही है. वहीं अब दूधवाखारा थाना पुलिस ने आरोपी तस्कर ओमप्रकाश और अमर सिंह के खिलाफ अवैध शराब की तस्करी करने के आरोप में आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.