ETV Bharat / state

चूरू में खेल संघों की नई कवायद, स्कूलों में जाकर तराशेंगे खेल प्रतिभाएं

चूरू जिले के खेल संघ अब खेल प्रतिभाओं को तलाशने के लिए स्कूल-स्कूल जाएंगे. खेल संघों के पदाधिकारी प्रमुख स्कूलों में जाकर उन्हें खेल मैदान तक लाएंगे. यह निर्णय मंगलवार को जिला कलेक्टर संदेश नायक की अध्यक्षता में हुई जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक में लिया गया.

चूरू न्यूज, राजस्थान न्यूज, क्रीड़ा परिषद की बैठक
जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक आयोजित
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 5:29 PM IST

चूरू. जिले में मंगलवार को जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर संदेश नायक ने की. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में हैमर थ्रो के भारतीय टीम के कोच एवं द्रोणाचार्य अवार्डी वीरेंद्र पूनिया, जिला खेल अधिकारी ईश्वर लाम्बा सहित कई खेल संघों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक आयोजित

बता दें कि जिले में तैराकी, शूटिंग सहित कई खेलों की सभी सुविधाएं होने के बाद भी खिलाड़ी कुछ खास रुचि नहीं दिखा रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में जाकर खेल प्रतिभाओं को तलाशने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ सभी खेल संघों को एक वार्षिक कलेंडर बनाने के निर्देश भी दिए गए.

खेल संघों की मांग, सरकार अनुदान बढ़ाये व मैदान उपलब्ध करवाए

बैठक में विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने क्रीड़ा परिषद की ओर से खेलों के विकास के लिए मिलने वाली अनुदान राशि को बढ़ाने और खेल मैदानों के लिए जमीन उपलब्ध करवाने की मांग की. इस पर कलेक्टर संदेश नायक ने खेल संघों की मांग सरकार तक पहुंचाने की बात कही. साथ ही खेलों के विकास के लिए स्पोंसर्स तलाशने का सूझाव भी दिया.

इंटरनेशनल व नेशनल खिलाड़ियों का लेंगे सहयोग

जिले में काफी संख्या में इंटरनेशनल और नेशनल खिलाड़ी हैं. ऐसे खिलाड़ियों से खेलों के विकास में सहयोग लेने को लेकर भी चर्चा की गई. खेल संघों को नियमानुसार प्रतियोगिताएं करवाने के भी निर्देश दिए गए.

यह भी पढ़ें : गजब! चावल के एक दाने पर लिख दिया फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' का गीत

जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक में खेल संघों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्कूलों में जाकर खेल प्रतिभाओं को तलाशने का काम करें. जिले में कुछ खेलों में खिलाड़ियों की रुचि नहीं है, उम्मीद है इस प्रकार के प्रयास से नए खिलाड़ी जुड़ेंगे. इसके साथ ही सभी खेल संघों को एक वार्षिक कैलेंडर बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

चूरू. जिले में मंगलवार को जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर संदेश नायक ने की. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में हैमर थ्रो के भारतीय टीम के कोच एवं द्रोणाचार्य अवार्डी वीरेंद्र पूनिया, जिला खेल अधिकारी ईश्वर लाम्बा सहित कई खेल संघों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक आयोजित

बता दें कि जिले में तैराकी, शूटिंग सहित कई खेलों की सभी सुविधाएं होने के बाद भी खिलाड़ी कुछ खास रुचि नहीं दिखा रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में जाकर खेल प्रतिभाओं को तलाशने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ सभी खेल संघों को एक वार्षिक कलेंडर बनाने के निर्देश भी दिए गए.

खेल संघों की मांग, सरकार अनुदान बढ़ाये व मैदान उपलब्ध करवाए

बैठक में विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने क्रीड़ा परिषद की ओर से खेलों के विकास के लिए मिलने वाली अनुदान राशि को बढ़ाने और खेल मैदानों के लिए जमीन उपलब्ध करवाने की मांग की. इस पर कलेक्टर संदेश नायक ने खेल संघों की मांग सरकार तक पहुंचाने की बात कही. साथ ही खेलों के विकास के लिए स्पोंसर्स तलाशने का सूझाव भी दिया.

इंटरनेशनल व नेशनल खिलाड़ियों का लेंगे सहयोग

जिले में काफी संख्या में इंटरनेशनल और नेशनल खिलाड़ी हैं. ऐसे खिलाड़ियों से खेलों के विकास में सहयोग लेने को लेकर भी चर्चा की गई. खेल संघों को नियमानुसार प्रतियोगिताएं करवाने के भी निर्देश दिए गए.

यह भी पढ़ें : गजब! चावल के एक दाने पर लिख दिया फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' का गीत

जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक में खेल संघों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्कूलों में जाकर खेल प्रतिभाओं को तलाशने का काम करें. जिले में कुछ खेलों में खिलाड़ियों की रुचि नहीं है, उम्मीद है इस प्रकार के प्रयास से नए खिलाड़ी जुड़ेंगे. इसके साथ ही सभी खेल संघों को एक वार्षिक कैलेंडर बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.