चूरू. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के लिए संघर्ष जारी है. शुरुआत में कश्मीर को 10 साल के लिए विशेष राज्य का दर्जा गया दिया गया था. लेकिन बाद में राजनेता और सरकारें इसको बढ़ाती रहीं. उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर से विशेष दर्जे को हटाने के लिए संघर्ष किया था.
राठौड़ ने कहा कि कश्मीर को विशेष दर्जा मिला हुआ है. इसी कारण कश्मीर की कोई युवती भारत के किसी हिंदू युवक से शादी करती है तो उस लड़की की नागरिकता समाप्त कर दी जाती है. जबकि वही लड़की पाकिस्तान के युवक से शादी करती है तो उसकी नागरिकता बरकरार रहती है. यह अनुच्छेद 370 के कारण है.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र में वादा किया था कि पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी तो अनुच्छेद 370 हटाएंगे. जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटाएंगे. जबकि कांग्रेस ने अनुच्छेद 370, 35 ए नहीं हटाने और सशस्त्र सेनाओं को जो विशेष अधिकार मिले हुए हैं उनको समाप्त करने की बात कही. यही कारण रहा की जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत की सरकार दी है.
वहीं राठौड़ ने कहा कि कभी भाजपा के गिने-चुने सांसद आते थे. आज 300 से पार हैं. यह इसलिए हुआ है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी और सुंदर सिंह भंडारी जैसे नेताओं ने पार्टी की विचारधारा के लिए संघर्ष किया. अब हम सबकी जिम्मेदारी है कि उनके दिए गए विचारों पर चले. कार्यक्रम में जिला प्रमुख हरलाल सहारण सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.