चूरू. नगर परिषद में ठेके पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को अपनी सुविधाएं बढ़ाने को लेकर आयुक्त अभिलाषा सिंह को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई कि सफाई मजदूरों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाए. लेबर एक्ट के तहत दी जाने वाली मजदूरी न्यूनतम मजदूरी की पालना हो.
साथ ही सफाई मजदूरों को समुचित सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए जाए. सफाई मजदूरों की हर 6 महीने से सफाई ठेकेदारों की ओर से स्वास्थ्य की जांच करवाई जाए. इसी के साथ ज्ञापन में मांग की गई कि नगर परिषद में ठेके पर सफाई का काम कर रहे कर्मचारियों के पीएफ, ईएसआई के तहत जो कि लेबर एक्ट के तहत काटी जाती है. लेकिन इनमें से कुछ मजदूरों के वेतन से राशि कटने के बावजूद भी उनके खातों में नहीं जा रही है. इसलिए इन्हें राशि दिलवाई जाए.
इसी तरह कलेक्ट्रेट सर्किल से लेकर पंखा सर्किल तक नगर परिषद की ओर से दो दिन में हटाए गए अतिक्रमण के बाद यहां के लोग आयुक्त से मिले. लोगों ने इस तरह की कार्रवाई पूरे शहर में करने की मांग की. ज्ञापन देने आए लोगों ने आयुक्त से कहा कि हर बार इसी सड़क पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी करके खानापूर्ति कर ली जाती है.
जबकि मुख्य बाजारों में अतिक्रमण जस के तस रह जाते है. इस पर आयुक्त ने आश्वासन दिया की कार्रवाई टुकड़ों में की जाएगी और पुराने शहर में भी अतिक्रमण हटाए जाएंगे.
ज्ञापन देने के लिए आए लोगों का नेतृत्व कर रहे पूर्व पार्षद विजय बाल्मीकि का कहना है कि अतिक्रमण की कार्रवाई केवल एक ही रोड पर की जा रही है. इसको लेकर आयुक्त को ज्ञापन दिया है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि ऐसी कार्रवाई पूरे शहर में की जाएगी. वही नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को सुविधाएं देने की मांग को लेकर भी ज्ञापन दिया है.