चूरू. तारानगर कस्बे के एक मेडिकल स्टोर मालिक से वाट्सएप कॉल पर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मेडिकल स्टोर मालिक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार शाम एक अज्ञात व्यक्ति ने मेडिकल स्टोर मालिक रामधन चौधरी को वाट्सएप कॉल कर दिल्ली में एमबीबीएस कर रहे उसके दोनों बच्चों को जान से मारने की धमकी दी और 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी. अज्ञात व्यक्ति ने रामधन को बच्चों की सलामती के लिए 50 लाख रुपए नकद देने की मांग (Demand of extortion from Churu Medical store owner) की. पुलिस के मुताबिक रामधन चौधरी का बेटा और बेटी दिल्ली में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं.
पढ़ें: बच्चों को किडनैप कर जोधपुर लाया रिश्तेदार, 10 लाख की मांगी फिरौती
आरोपी ने आधे घंटे बाद फिर से रामधन को वाट्सएप पर कॉल कर बच्चों को जान से मारने की धमकी दी. कॉल करने वाले ने एक घंटे में 50 लाख रुपए की व्यवस्था करने की बात कही. रामधन ने जब उससे कहा कि उसके पास इतने रुपए नहीं हैं तो आरोपी ने कहा कि दिल्ली में उसके बेटे-बेटी का इंतजाम कर रखा है. रुपए नहीं दिए तो दोनों बच्चों की जान ले लेंगे. पुलिस ने रामधन की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: Alwar Police Action : होटल मालिक से फिरौती मांगने के मामले में एक बदमाश गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ अशोक कुमार, पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश गोदारा और थानाधिकारी गोविंदराम विश्नोई से मामले की जानकारी लेते हुए फिरौती मांगने वाले आरोपितों का पता लगाकर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए.