चूरू. जिले में एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण ने अब तूल पकड़ लिया है, इस मामले में सीएम अशोक गहलोत से प्रदेश के कई जनप्रतिनिधियों ने सीबीआई जांच करवाने की मांग की है. इसी क्रम में चूरू सांसद राहुल कस्वां और राजगढ़ के पूर्व विधायक मनोज न्यांगली ने भी सीबीआई जांच की मांग की है.
इस मामले में सांसद कस्वां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को और पूर्व विधायक मनोज न्यांगली ने केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र भेजकर इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. बता दें कि राजगढ़ एसएचओ ने थाने के स्टाफ क्वार्टर में सुसाइड कर लिया था. इस मामले में परिजनों ने संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर थाने में एक मामला भी दर्ज करवाया है.
परिजनों ने भी सीबीआई जांच की मांग
दिवंगत एसएचओ विष्णुदत्त की पत्नी और परिजनों ने भी सीबीआई जांच की मांग की है. एसएचओ के पैतृक गांव लूणेवाला में शोक व्यक्त करने आए राज्य के वन मंत्री सुखराम विश्नोई को सीएम अशोक गहलोत ने नाम सीबीआई जांच की मांग को लेकर एक पत्र सौंपा है.
पढ़ें- SHO के तबादले का दबाव का आरोप भाजपा की ओछी राजनीति है: विधायक पूनिया
परिजनों ने पत्र के जरिए मांग की है कि विष्णुदत्त एक ईमानदार पुलिस अधिकारी थे, किसी ने षड्यंत्र पूर्वक प्रेरित किया है, तभी उन्होंने इस प्रकार का जघन्य कदम उठाया है. इस मामले में किसी तरह का राजनीतिक और अन्य दवाब नहीं हो, इसलिए सीबीआई से जांच जरूरी है.
सांसद कस्वां ने कहा- सीबीआई जांच जरूरी
सांसद राहुल कस्वां ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि राजस्थान की कोई जांच एजेंसी इस मामले में न्याय करने में सक्षम नहीं हो पाएगी. इसलिए सीआई अपने पीछे कई अनसुलझे सवाल छोड़ कर गए है, जिनका जवाब ढूंढना और उनके परिवार को न्याय मिलना बेहद जरूरी है, इसलिए सीबीआई जांच करवाई जाए.