रतनगढ़ (चूरू). तहसील के गांव कादिया में शनिवार को 25 वर्षीय युवक का कुंड में शव मिला. पुलिस ने शव को कुंड से निकलवाकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इस मामले में परिजनों ने गांव के तीन जनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए रतनगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.
जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय मृतक मुकेश रुहेला के भाई महिपाल ने गांव के ही पप्पू, रामेश्वर और छोटू कड़वासरा पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में रतनगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं राजकीय चिकित्सालय मोर्चरी और चिकित्सालय के आगे परिजनों की और तेजवीर सेना के सदस्यों की भीड़ जमा है. परिजन जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
तेजवीर सेना के पदाधिकारियों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने और मौके पर पहुंचे लापरवाह पुलिस अधिकारी को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं. दर्जनों कार्यकर्ता और परिजन राजकीय चिकित्सालय के आगे बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. मृतक मुकेश राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना का तहसील अध्यक्ष था.
जानकारी के अनुसार कादिया निवासी मुकेश शनिवार को घर से निकला हुआ था. जब शाम तक वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. गांव के ही रामलाल जाट के खेत में बनी कुंड में मुकेश का शव देर रात मिला, तो परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जिस पर हेड कांस्टेबल शिव राणा मौके पर पहुंचे और शव को कुंड से निकलवाकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
प्रदेश अध्यक्ष दिलसुख राय चौधरी ने कहा कि उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर पुलिस जब तक गिरफ्तार नहीं करती है तब तक शव को नहीं उठाया जाएगा. तीनों नामजद आरोपियों ने मृतक को आत्महत्या करने पर मजबूर किया है. इसके लिए पुलिस को उचित कार्रवाई कर तीनों को त्वरित गिरफ्तार करना होगा.
एएसआई हरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि मृतक के भाई की रिपोर्ट पर तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. शीघ्र ही मेडिकल बोर्ड के द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.