चूरू. जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या एक में युवक का फंदे से झूलता हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 36 साल का मृतक विक्रम सिंह डेयरी का संचालन करता था. शादी शुदा था और एक बच्चे का पिता भी था. मृतक युवक के पिता चूरू पुलिस के रिटायर्ड कर्मचारी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: राजस्थान पंचायतीराज चुनाव 2020: प्रथम चरण के मतदान के लिए प्रचार थमा, 23 नवंबर को होगी वोटिंग
ये भी पढ़ें: पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रामावतार जाखड़ बने भारतीय वॉलीबॉल संघ के CEO
युवक ने आत्महत्या क्यों की इसके बारे में अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. परिजनों से भी मामले को लेकर पूछचाछ की जारी है. मृतक क्या किसी मानसिक अवसाद में था या फिर परिवारिक कलह का शिकार हुआ. पुलिस मामले के हर एक पहलू पर जांच कर रही है और पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है.