चूरू. जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. देर रात आई जांच रिपोर्ट में जिले में अब तक के सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है. एक साथ 127 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद चिकित्सा महकमे में भी हड़कंप मच गया. जिले की राजगढ़ तहसील से अकेले 110 पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी 1134 हो गई है. जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 11 तक पहुंच गया है.
दो बार में आई जांच रिपोर्ट में पहले 62 पॉजिटिव आए जो सभी राजगढ़ तहसील के थे. इसके बाद देर रात आई जांच रिपोर्ट में कोरोना के 65 नए मामले और आए जिनमें 48 अकेले राजगढ़ तहसील से हैं. इसके बाद राजगढ़ में कम्युनिटी स्प्रेड से भी इनकार नही किया जा सकता.
यह भी पढ़ें: स्पेशल: सरकारी दफ्तरों में पॉजिटिव आने के बाद हो रहा सैनिटाइजेशन, गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां
चूरू के नेत्र अस्पताल के दो कर्मचारियों सहित 10 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. पांच सरदारशहर सुजानगढ़ व तारानगर में एक-एक पॉजिटिव पाए गए हैं. राजगढ़ में वार्ड संख्या 24 व 25 में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं जिसके बाद चिकित्सा विभाग यहां लॉकडाउन कर पॉजिटिव आए वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित करेगा. इसके साथ ही इलाके के आसपास के लोगों के सैंपल लेने के साथ सर्वे भी करेगा.
सीकर में 7 सितंबर से श्रद्धालुओं के लिए नहीं खुलेंगे खाटूश्यामजी और जीणमाता मंदिर...
जिले में ऐतिहासिक खाटूश्यामजी मंदिर और जीणमाता मंदिर में फिलहाल श्रद्धालु दर्शन नहीं कर पाएंगे. राज्य सरकार ने भले ही 7 सितंबर से मंदिरों को खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन कोरोना के मद्देनजर जो गाइडलाइंस जारी की गई है. उनका पालन करने के लिए फिलहाल मंदिर प्रबंधन को व्यवस्था करनी पड़ेगी. इसी वजह से ये तय किया गया है कि 7 सितंबर से यह दोनों मंदिर नहीं खुलेंगे.