ETV Bharat / state

चूरू में कोरोना ब्लास्ट : 127 नए मामले सामने आए, 110 अकेले राजगढ़ तहसील से पॉजिटिव केस

author img

By

Published : Sep 2, 2020, 11:00 AM IST

चूरू में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. देर रात आयी जांच रिपोर्ट में अब तक के सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. 127 नए पॉजिटिव केस में से 110 मामले अकेले जिले की राजगढ़ तहसील से है. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1134 हो गई है.

127 new cases were reported in Churu
चूरू में 127 नए मामले सामने आए

चूरू. जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. देर रात आई जांच रिपोर्ट में जिले में अब तक के सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है. एक साथ 127 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद चिकित्सा महकमे में भी हड़कंप मच गया. जिले की राजगढ़ तहसील से अकेले 110 पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी 1134 हो गई है. जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 11 तक पहुंच गया है.

चूरू में 127 नए मामले सामने आए

दो बार में आई जांच रिपोर्ट में पहले 62 पॉजिटिव आए जो सभी राजगढ़ तहसील के थे. इसके बाद देर रात आई जांच रिपोर्ट में कोरोना के 65 नए मामले और आए जिनमें 48 अकेले राजगढ़ तहसील से हैं. इसके बाद राजगढ़ में कम्युनिटी स्प्रेड से भी इनकार नही किया जा सकता.

यह भी पढ़ें: स्पेशल: सरकारी दफ्तरों में पॉजिटिव आने के बाद हो रहा सैनिटाइजेशन, गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां

चूरू के नेत्र अस्पताल के दो कर्मचारियों सहित 10 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. पांच सरदारशहर सुजानगढ़ व तारानगर में एक-एक पॉजिटिव पाए गए हैं. राजगढ़ में वार्ड संख्या 24 व 25 में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं जिसके बाद चिकित्सा विभाग यहां लॉकडाउन कर पॉजिटिव आए वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित करेगा. इसके साथ ही इलाके के आसपास के लोगों के सैंपल लेने के साथ सर्वे भी करेगा.

सीकर में 7 सितंबर से श्रद्धालुओं के लिए नहीं खुलेंगे खाटूश्यामजी और जीणमाता मंदिर...

जिले में ऐतिहासिक खाटूश्यामजी मंदिर और जीणमाता मंदिर में फिलहाल श्रद्धालु दर्शन नहीं कर पाएंगे. राज्य सरकार ने भले ही 7 सितंबर से मंदिरों को खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन कोरोना के मद्देनजर जो गाइडलाइंस जारी की गई है. उनका पालन करने के लिए फिलहाल मंदिर प्रबंधन को व्यवस्था करनी पड़ेगी. इसी वजह से ये तय किया गया है कि 7 सितंबर से यह दोनों मंदिर नहीं खुलेंगे.

चूरू. जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. देर रात आई जांच रिपोर्ट में जिले में अब तक के सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है. एक साथ 127 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद चिकित्सा महकमे में भी हड़कंप मच गया. जिले की राजगढ़ तहसील से अकेले 110 पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी 1134 हो गई है. जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 11 तक पहुंच गया है.

चूरू में 127 नए मामले सामने आए

दो बार में आई जांच रिपोर्ट में पहले 62 पॉजिटिव आए जो सभी राजगढ़ तहसील के थे. इसके बाद देर रात आई जांच रिपोर्ट में कोरोना के 65 नए मामले और आए जिनमें 48 अकेले राजगढ़ तहसील से हैं. इसके बाद राजगढ़ में कम्युनिटी स्प्रेड से भी इनकार नही किया जा सकता.

यह भी पढ़ें: स्पेशल: सरकारी दफ्तरों में पॉजिटिव आने के बाद हो रहा सैनिटाइजेशन, गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां

चूरू के नेत्र अस्पताल के दो कर्मचारियों सहित 10 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. पांच सरदारशहर सुजानगढ़ व तारानगर में एक-एक पॉजिटिव पाए गए हैं. राजगढ़ में वार्ड संख्या 24 व 25 में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं जिसके बाद चिकित्सा विभाग यहां लॉकडाउन कर पॉजिटिव आए वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित करेगा. इसके साथ ही इलाके के आसपास के लोगों के सैंपल लेने के साथ सर्वे भी करेगा.

सीकर में 7 सितंबर से श्रद्धालुओं के लिए नहीं खुलेंगे खाटूश्यामजी और जीणमाता मंदिर...

जिले में ऐतिहासिक खाटूश्यामजी मंदिर और जीणमाता मंदिर में फिलहाल श्रद्धालु दर्शन नहीं कर पाएंगे. राज्य सरकार ने भले ही 7 सितंबर से मंदिरों को खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन कोरोना के मद्देनजर जो गाइडलाइंस जारी की गई है. उनका पालन करने के लिए फिलहाल मंदिर प्रबंधन को व्यवस्था करनी पड़ेगी. इसी वजह से ये तय किया गया है कि 7 सितंबर से यह दोनों मंदिर नहीं खुलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.