रतनगढ़ (चूरू). जिले में बुधवार को रतनगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम गौरव सैनी को राष्टपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने कहा कि एक तरफ पूरा देश कोविड-19 महामारी की मार झेल रहा है वहीं दूसरी और सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा रही है जो जनता पर दोहरी मार है.
भाजपा के विधायक अभिनेश महर्षि ने कहा कि राजस्थान में जो कांग्रेस की सरकार है उसको सोचना चाहिए कि लोगों को राहत देने के लिए बार-बार VAT की दरें ना बढ़ाए. राजस्थान सरकार ने 4 बार VAT की दरों में बढ़ोतरी की है. पड़ोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब, दिल्ली की तुलना में राजस्थान में 10 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल महंगा मिल रहा है.
पढ़ें: डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
राजस्थान में बुधवार को पेट्रोल 87.57 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं, डीजल 81.32 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है. कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन किया था. राजस्थान में भी सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार के खिलाफ पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में प्रदर्शन किया था.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 16 जुलाई 2017 से रोजाना बदलाव होता है. पहले महीने में दो बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय होती थी. पेट्रोल-डीजल की कीमतें डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने से भी बढ़ती हैं, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय व्यापार डॉलर में होता है. जिससे इसका सीधा असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पड़ता है.