सादुलपुर (चूरू). शहर में सालों पुरानी पेयजल लाइनों को बदलने के लिए विधायक डॉ.कृष्णा पूनिया के प्रयासों से 46.85 करोड़ रूपए की राशि सरकार ने स्वीकृत की. जिसमें से दस करोड़ रूपए राशि वित्तीय वर्ष के लिए स्वीकृत कर दी गई है. विधायक की इस उपलब्धि को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुभास पार्क के पास शनिवार को अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया.
जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तुलसीराम शर्मा के नेतृत्व में विधायक डॉ.कृष्णा पूनिया और पालिकाध्यक्ष रजिया गहलोत को साफा पहनाकर कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया. साथ ही आतिशबाजी कर और मिठाई वितरण कर खुशियां मनाईं.
पढ़ेंः चूरूः टंकण परीक्षा में पहुंचा फर्जी परीक्षार्थी, पहचाने जाने पर मौके से हुआ फरार
इस अवसर पर विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी ताकत से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के लिए वे प्रयासरत हैं. साथ ही विधायक ने कहा कि शहर की पुरानी 235 किमी की पेयजल लाइन को बदलने के लिए सरकार ने 46.85 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की. जिसमें से वित्तीय वर्ष के लिए दस करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है.
इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री और जलदाय विभाग मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार उनके प्रस्तावों को स्वीकार कर जनता को तोहफा देने का काम कर रही है. विधायक ने यह भी कहा कि जब से जलदाय विभाग की स्थापना हुई है. तब से लेकर आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने पेयजल लाइनों को बदलवाने का साहस नहीं किया.