चूरू. सियासी उलटफेर के बीच चूरू पंचायत समिति पर भाजपा ने अपना कब्जा कर लिया है. कांग्रेस के बागी दीपचंद राहड़ चूरू पंचायत समिति के प्रधान चुने गए हैं. राहड़ को भाजपा में आए 24 घंटे भी नहीं हुए थे और वह प्रधान बन गए. मतदान के समय चूरू पंचायत समिति के आगे भाजपा कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने सामने हो गए और माहौल तनाव पूर्ण हो गया. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मौके पर मौजूद पुलिस ने कार्यकर्ताओ को शांत करवाने का प्रयास किया. जब हालत बिगड़ते दिखे तो और अधिक पुलिस जाप्ता बुलाना पड़ा. बाद में पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस के नेता पंचायत समिति सदस्यों को मतदान करवाने के लिए गाड़ियों में लेकर पंचायत समिति पहुंचे और मतदान के तत्काल बाद एक वोट से दीपचंद राहड़ को विजयी घोषित कर दिया गया.
कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए दीपचंद राहड़ ने कहा कि मैं 35 सालों से कांग्रेस का कार्यकर्ता रहा हूं, लेकिन वहां मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया. पार्टी में कार्यकर्ताओं की कद्र नहीं की गई. उपेनता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के चाल चरित्र को देख कार्यकर्ताओं का कांग्रेस से मोहभंग हो रहा है और भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं. प्रधान चुने जाने के बाद दीपचंद राहड़ के समर्थकों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए.