ETV Bharat / entertainment

'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' X रिव्यू, दर्शकों को कैसी लगी साउथ एक्ट्रेस की डॉक्यूमेंट्री, यहां पढ़ें - NAYANTHARA BEYOND THE FAIRYTALE

'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' आज 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है. एक्ट्रेस की डॉक्यूमेंट्री पर लोगों के क्या रिेएक्शन हैं, यहां पढ़ें

Nayanthara Beyond the fairytale X Review,
'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' X रिव्यू, (Documentry Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 18, 2024, 11:45 AM IST

हैदराबाद: नयनतारा की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर बेस्ड उनकी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' आज 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' में नयनतारा का प्यार, शादी और उन लोगों के बारे में जिन्होंने एक्ट्रेस को फिल्म इंडस्ट्री में खूब सपोर्ट किया है. अब नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' को पब्लिक का कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक्स हैंडल पर लोग नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' पर कैसा रिएक्शन दे रहे हैं आइए जानते हैं.

लोगों को कैसी लगी नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल'

नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' पर एक एक्स यूजर ने लिखा है, फेयरीटेल हैं, लेकिन बियॉन्ड कुछ भी नहीं, शुरू के सीन में एक्ट्रेस का सफर है, इंडस्ट्री का काम है, लेकिन बियॉन्ड पर चर्चा जरूरी है, इसमें रिलेशनशिप, शादी के सीन ने ज्यादा मजा नहीं बांधा, यह एवरेज है'.

ये प्रमोशन का स्टाइल है

एक एक्स यूजर ने लिखा है, डॉक्यूमेंट्री में नानुम राउडी धान का एक मिनट का बीटीएस पोर्शन यूज किया है, अब समझ आया कि नयनतारा ने धनुष के खिलाफ इतना बखेड़ा क्यों खड़ा किया, अगर वो इस तरह की कंट्रोवर्सी क्रिएट नहीं करती तो कोई भी उनकी डॉक्यूमेंट्री नहीं देखता, पीक एंड बिगेस्ट प्रमोशन'.

एक और दर्शक ने लिखा है, नयनतारा की सिनेमा एंट्री, ट्रांसफॉर्मेशन, प्यार, शादी के बारे में है, ओपनिंग किड्स फेस, मां का प्यार, फिल्म का इंट्रो है, बिल्ला बिकिनी, पिछले रिलेशन फिल्म में देखने को मिले हैं, विक्की एंट्री की, वेडिंग के सीन ड्रामा लगे हैं, प्यार वाला पोर्शन भी चापलूसी लगी'. एक दर्शक ने इस मामूली डाक्यूमेंट्री बताया है'. वहीं, एक यूजर ने कहा है कि इस कहानी में कोई सच्चाई नजर नहीं आती है'.

हैदराबाद: नयनतारा की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर बेस्ड उनकी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' आज 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' में नयनतारा का प्यार, शादी और उन लोगों के बारे में जिन्होंने एक्ट्रेस को फिल्म इंडस्ट्री में खूब सपोर्ट किया है. अब नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' को पब्लिक का कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक्स हैंडल पर लोग नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' पर कैसा रिएक्शन दे रहे हैं आइए जानते हैं.

लोगों को कैसी लगी नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल'

नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' पर एक एक्स यूजर ने लिखा है, फेयरीटेल हैं, लेकिन बियॉन्ड कुछ भी नहीं, शुरू के सीन में एक्ट्रेस का सफर है, इंडस्ट्री का काम है, लेकिन बियॉन्ड पर चर्चा जरूरी है, इसमें रिलेशनशिप, शादी के सीन ने ज्यादा मजा नहीं बांधा, यह एवरेज है'.

ये प्रमोशन का स्टाइल है

एक एक्स यूजर ने लिखा है, डॉक्यूमेंट्री में नानुम राउडी धान का एक मिनट का बीटीएस पोर्शन यूज किया है, अब समझ आया कि नयनतारा ने धनुष के खिलाफ इतना बखेड़ा क्यों खड़ा किया, अगर वो इस तरह की कंट्रोवर्सी क्रिएट नहीं करती तो कोई भी उनकी डॉक्यूमेंट्री नहीं देखता, पीक एंड बिगेस्ट प्रमोशन'.

एक और दर्शक ने लिखा है, नयनतारा की सिनेमा एंट्री, ट्रांसफॉर्मेशन, प्यार, शादी के बारे में है, ओपनिंग किड्स फेस, मां का प्यार, फिल्म का इंट्रो है, बिल्ला बिकिनी, पिछले रिलेशन फिल्म में देखने को मिले हैं, विक्की एंट्री की, वेडिंग के सीन ड्रामा लगे हैं, प्यार वाला पोर्शन भी चापलूसी लगी'. एक दर्शक ने इस मामूली डाक्यूमेंट्री बताया है'. वहीं, एक यूजर ने कहा है कि इस कहानी में कोई सच्चाई नजर नहीं आती है'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.