चूरू. केंद्र सरकार की ओर से किसानों और कृषि व्यापार से संबंधित तीन कानून लाए गए हैं. कृषि उपज, वाणिज्य और व्यापार संवर्धन एवं सुविधा अध्यादेश, मूल आश्वासन एवं कृषि सेवा समझौता अध्यादेश और आवश्यक वस्तु संशोधन अध्यादेश. इन तीनों ही अध्यादेश के खिलाफ अब विपक्षी दल कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर इन अध्यादेश के खिलाफ सोमवार को चूरू जिला कांग्रेस ने रेलवे स्टेशन के सामने जमकर प्रदर्शन किया.
इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि, किसान विरोधी अध्यादेश लागू होने से किसानों की कमर टूट जाएगी. वहीं प्रदर्शन में शामिल हुई राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा कि, केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली हो गई है. रेल्वे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन कर कांग्रेसी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इन अध्यादेश के खिलाफ राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया.
ये पढ़ें: मोदी सरकार किसान नहीं, कॉरपोरेट हाउस को ताकतवर बनाना चाहती है : हरीश चौधरी
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीनों अध्यादेश में बहुत सी खामियां है. इससे न केवल किसानों को नुकसान होगा. बल्कि मंडी मजदूर और खेत खत्म हो जाएंगे. इससे अगर किसी को फायदा होगा तो सिर्फ व्यापारियों और बिचौलियों का. यह बिल किसानों को व्यापारियों की मनमर्जी के आगे बेबस कर देगा. उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार ने इस विषय पर न तो सहयोगी दलों से चर्चा की और न ही किसान नेताओं से कोई चर्चा की.