चूरू. जिला मुख्यालय व सरदारशहर कस्बे में 5वें दिन भी कर्फ्यू जारी रहा. कर्फ्यू में कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. सड़कों पर पुलिस गश्त की वजह से लोग घरों में ही रहे. पुलिस भी सड़कों पर गुजरने वाले हर सख्स से पूछताछ के बाद ही आगे निकलने दे रही थी. चूरू व सरदारशहर में 7 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद कलेक्टर संदेश नायक ने दोनों शहरों में कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए थे. दोनों शहरों में बगैर जांच के बाहरी लोगों को ना तो प्रवेश दिया जा रहा है और ना ही शहर से बाहर निकलने दिया जा रहा है.
कर्फ्यू की ड्रोन कैमरे से निगरानी
कर्फ्यू के बाद भी लोगों के गलियों में लोगों के इकट्ठा होने और स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले सामने आए. जिसके बाद पुलिस ने कल से ही ड्रोन कैमरे से निगरानी रखना शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी शहर के कई इलाकों में लोग घरों के बाहर समूह में खड़े नजर आते हैं.
पढ़ें: तबलीगी जमात पर भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान, संक्रमित लोगों की जानकारी छुपाना 'देशद्रोह'
कर्फ्यू में इनको छूट
अति आवश्यक सेवाओं के कारण कर्फ्यू के दौरान अस्पताल और मेडिकल स्टोर को खुला रखने की छूट है. घर-घर जाकर सब्जी व दूध सप्लाई करने वालों को तय समय की छूट दी गई है. कर्फ्यू के दौरान बैंक भी खुले है. लेकिन, आम आदमी लेनदेन नहीं कर सकते है. इसी तरह उचित मूल्य की दुकानें भी खुली रहेंगी.
किराना स्टोर बंद तो सात वाहन घर-घर पहुंचा रहे है राशन
कर्फ्यू के दौरान किराना की सभी दुकानें बंद है. लेकिन राशन के लिए लोग परेशान नहीं हो इसलिए सात वाहनों को घर-घर राशन वितरण के लिए अधिकृत किया गया है.