रतनगढ़ (चूरू). नगरपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायतों पर गठित डीएलबी की टीम बुधवार को जांच के लिए रतनगढ़ पहुंची. डीएलबी विजिलेंस टीम के रतनगढ़ आने की सूचना पर नगरपालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. दरअसल, नगरपालिका के पार्षदों ने नगरपालिका में जारी अनियमितताओं व भ्रष्टाचार सहित पट्टे वितरण, अवैध निर्माण और टेंडरों में धांधली को लेकर डीएलबी में शिकायत की थी. वहीं, मामले की जांच के लिए गठित डीएलबी की 3 सदस्यीय टीम बुधवार को निरीक्षण के लिए नगरपालिका पहुंची.
हालांकि, टीम के नगरपालिका आने की सूचना के बाद लेखा शाखा के कर्मचारी कमरे के ताला लगाकर मौके से गायब हो गए. ऐसे में जब जांच टीम रतनगढ़ नगरपालिका पहुंची तो वहां पालिका के ईओ अभय कुमार मीणा गैरहाजिर रहे, जिन्हें फोन कर बुलाया गया. उसके बाद सतर्कता दल ने अधिशाषी अधिकारी से बंद कमरे में करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत की. इस दौरान जांच टीम ने उनसे पिछले दो सालों के निर्माण कार्यों, पट्टा पत्रावलियों, अवैध निर्माण आदि के संबंध में जानकारी ली.
बता दें कि अधीक्षण अभियंता सतीश गुप्ता के नेतृत्व में सहायक अभियंता राजेश गुप्ता और सहायक लेखाधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने 14 बिंदुओं पर मिली करीब 250 शिकायतों पर रिकॉर्ड लेने के लिए बुधवार को रतनगढ़ नगरपालिका आए थे. वहीं, अधीक्षण अभियंता सतीश गुप्ता ने बताया कि डीएलबी में मिली शिकायतों पर रिकॉर्ड लेने के लिए टीम यहां पहुंची. रिकॉर्ड प्राप्त होने के बाद सभी बिन्दुओं की जांच कर आगे नगरपालिका आकर गहनता से तथ्यों की जांच की जाएगी.
इसे भी पढ़ें - अलवर नगर पालिका में भ्रष्टाचार की जांच के लिए DLB टीम पहुंची बहरोड़
इस संबंध में शिकायतकर्ता पार्षद राजेंद्र बबेरवाल और निखिल इंदौरिया ने कहा कि उन लोगों ने पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण, टेंडरों में धांधली और सभी 45 वार्डों में किए गए लाखों के कार्यों में धांधली की जांच की मांग की गई है. शिकायतकर्ता पार्षद ने कहा कि कुछ वार्डों में बिना सड़क निर्माण के ही भुगतान हो गया है.
गौरतलब है कि रतनगढ़ नगरपालिका में जारी धांधली के खिलाफ जनप्रतिनिधि लगातार शिकायतें कर रहे हैं. पार्षदों ने शहर में स्टेशन के पास बन रहे अवैध व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स सहित अन्य अवैध निर्माणों की जांच की मांग की है. इस दौरान वार्ड पार्षद राजेश गहलोत, पुरुषोत्तम इंदौरिया सहित कई अन्य पार्षद मौजूद रहे.