चूरू. जिला मुख्यालय के डीबी राजकीय अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर संदेश नायक ने कोरोना वायरस से जुड़े प्रचार के अभाव को देखते हुए नाराजगी जताई. कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधन के जिम्मेदार ठहराया.
अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने देखा कि अस्पताल के मुख्य स्थानों पर कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी का कोई भी फ्लेक्स और बैनर नहीं लगाया गया है. उन्होंने मौके पर मौजूद चिकित्सा अधिकारियों को अस्पताल के प्रमुख स्थानों पर कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी देने वाले फ्लेक्स व बैनर लगाने के निर्देश दिए.
स्वास्थ्य विभाग का दावा
उधर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं है. वायरस के रोकथाम और इससे जुड़ी जानकारियों के लिए राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जा रही है.
पढ़ें: चूरूः तालाक लेने पारिवारिक न्यायालय पहुंचे दंपत्ति, काउंसलिंग के बाद हुए एक
वहीं कार्यशाला में भी आयोजित की जा रही है. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी पैंपलेट, फ्लेक्स बैनर के जरिए कोरोना वायरस से जुड़ी हर जरूरी जानकारियां आम लोगों तक पहुंचाने के दावे किए जा रहे हैं. लेकिन जिला कलेक्टर संदेश नायक ने सोमवार को डीबी राजकीय अस्पताल का निरीक्षण किया. जहां अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई.