रतनगढ़ (चूरू). जिला कलेक्टर संदेश नायक और पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम मंगलवार को रतनगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 महामारी के संबंध में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई. ये बैठक पंचायत समिति सभागार में ली गई जिसमें अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
बैठक में कलेक्टर और एसपी ने राज्य के बाहर से आने वाले सभी श्रमिकों और नागरिकों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा. साथ ही सभी को स्वास्थ्य जांच के बाद 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन करने के निर्देश दिए.
इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर गठित विजिलेंस टीम को और अधिक सक्रिय करने के निर्देश दिए. वहीं बाहर से आने वाले सभी लोगों के मोबाइल में राज कोविड ऐप को डाउनलोड करवाने के निर्देश दिए गए.
जिला कलेक्टर ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार की गाइडलाइन की पालना करवाने पर बल दिया. एसपी तेजस्वनी गौतम ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देकर. जिला कलेक्टर द्वारा कोविड-19 महामारी के बचाव के संबंध में सामान्य अवेयरनेस के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया.
पढ़ें: चूरू से राहत की खबर: 1540 सैंपलों में से 1526 की रिपोर्ट नेगेटिव, 14 संक्रमित भी अब पूरी तरह स्वस्थ
बैठक में एसडीम गौरव सैनी, डीएसपी प्यारे लाल मीणा, बीड़ीओ दिनेश चंद्र मिश्रा, तहसीलदार फारूक अली, नायब तहसीलदार सुभाष, सीआई महेंद्र कुमार पीएमओ राजेंद्र गौड़ बीसीएमओ राकेश जैन उपस्थित रहे.