चूरू. जिला मुख्यालय पर ऑटो चालक का अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई की. वे चालक को तबतक बेल्ट से पीटते रहे जब तक चालक अचेत होकर नहीं गिर गया. इसके बाद आरोपी पीड़ित ऑटो चालक को सर्किट हाउस के पीछे छोड़कर फरार हो गए. गम्भीर रूप से घायल ऑटो चालक को चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है.
यह भी पढ़ें: धौलपुरः जिंदा कारतूस और तमंचे के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाश
अस्पताल में भर्ती ऑटो चालक ने बताया कि आरोपियों ने उसे शहर की पंखा रोड स्थित गैस गोदाम के आगे से अगवा किया और सर्किट हाउस के पीछे ले जाकर उसके साथ लूट और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने बताया कि तीनों बदमाशों ने मिलकर उसके गले मे बेल्ट डालकर उसकी बेरहमी से पिटाई की.
बताया गया कि आरोपियों ने पीड़ित ऑटो चालक की खाल उधेड़ दी. पीठ पर पिटाई के बाद मौजूद निशान इस बात की गवाही दे रहे है कि आरोपी कितने बेरहम थे. उन्होंने ऑटो चालक के साढ़े आठ हजार रुपये भी मारपीट के बाद लूट लिए. कोतवाली थाने में पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
चेन स्नेचिंग के 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
अजमेर जिले में लगातार चोरी और चेन स्नेचिंग की घटनाएं हो रही हैं. जिसके तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर शुक्रवार को सीओ नॉर्थ डॉ. प्रियंका रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों कृष्णगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में चेन स्नेचिंग और पर्स लूट की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है.