चूरू. बीएससी नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन दिलाने के बहाने 6 स्टूडेंट्स से ठगी का मामला सामने आया (Churu students cheated in the name of admission in college) है. ठग ने स्टूडेंट्स से रुपए लेकर उनका एडमिशन भी नर्सिंग कॉलेज में नहीं करवाया. दूसरी ओर उनके डॉक्यूमेंट भी नहीं लौटाए. दूधवाखारा थाना पुलिस ने ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दूधवाखारा थानाधिकारी राधेश्याम थालौड़ ने बताया कि दूधवाखारा निवासी रावतमल मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि उसने और गांव के भूपेन्द्र कुमार ने 12वीं पास कर रखी थी. आगे की पढ़ाई के लिए नर्सिंग में जाने की इच्छा थी. भूपेन्द्र के भाई मनेन्द्र कुमार ने कहा कि हमीरवास थाना क्षेत्र के गांव बुढास का सरजीत सीकर की एक निजी नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन दिलाने की बात कह रहा है. इस संबंध में सावतरी इंदलिया, सुरेश देवी, ज्योति प्रकाश व रमेश उसके गांव में उससे मिले.
पढ़ें: गोवा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का झांसा देकर लाखों रुपए ठगने वाली गैंग गिरफ्तार
तब उसने बताया कि अपने डॉक्यूमेंट तैयार रखना और 1 लाख 65 हजार रुपए लगेंगे. उसने डॉक्यूमेंट और 15 हजार रुपए एडवांस पेमेंट ले लिया. उसने कहा कि बकाया रुपए कॉलेज में एडमिशन के बाद उनको मिलने वाली छात्रवृति से लेगा. आरोपी स्टूडेंट्स से डॉक्यूमेंट, मार्कशीट व तीन-तीन फोटो ले गया. काफी समय तक जब सरजीत का कोई जवाब नहीं आया, तो स्टूडेंट्स ने सीकर जाकर नर्सिग कॉलेज में संपर्क कर पता किया. वहां मालूम चला कि उनका एडमिशन ही नहीं हुआ.
पढ़ें: भीलवाड़ा: लॉ कॉलेज में एडमिशन में अनियमितता को लेकर एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन
सभी लोगों ने सरजीत से संपर्क किया तो उसने कहा कि 15 हजार रुपए कम पड़ रहे हैं. 15 हजार और भेजो. तब पीड़ित ने उसके फोन पे पर 15 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद भी आरोपी ने कॉलेज में एडमिशन नहीं करवाया. उसके गांव जाकर उससे संपर्क किया, तो आरोपी और उसके पिता ने कहा कि जो करना है, वो कर लो. पुलिस ने युवक की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच हैड कांस्टेबल रोहताश को दी गई है.