ETV Bharat / state

चूरू: SP का रतनगढ़ दौरा, बाजारों में दिखी भीड़

author img

By

Published : Apr 6, 2020, 6:37 PM IST

एसपी तेजस्विनी गौतम ने रतनगढ़ क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को लॉकडाउन के संबंध में सतर्कता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए.

Churu SP Tejaswini Gautamएसपी का रतनगढ़ दौरा
चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम ने किया रतनगढ़ का दौरा

रतनगढ़ (चूरू). कोरोना के चलते देशभर को लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान पुलिस पूरी सख्ती के साथ लोगों से लॉकडाउन की पालना करवा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने रतनगढ़ के हालात जानने के लिए सोमवार को शहर का दौरा किया.

इस दौरान उन्होंने रतनगढ़ क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने पुलिसकर्मियों को हिदायत दी कि बेवजह घूमने वालों की बाइक जब्त करने के बाद उन्हें 15 अप्रैल से पहले ना दी जाएं.

चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम ने किया रतनगढ़ का दौरा

एसपी तेजस्विनी गौतम ने डीएसपी कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और उनके साथ शहर की शांति व्यवस्था पर चर्चा कर पुलिस आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए कोरोना एडवाइजरी के तहत सतर्क रहने की हिदायत दी.

पढ़ें- शहीद छत्रपाल सिंह की पार्थिव देह को एयरलिफ्ट कर लाया गया झुंझुनू

इस दौरान डीएसपी पीएल मीणा और थाना इंचार्ज महेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे. वहीं रविवार को खाद्य सामग्री की दुकानें बंद रहने से सोमवार को बाजारों में भीड़ दिखाई दी. लोग लॉकडाउन के तहत नियम तोड़ते भी नजर आए. बिना किसी सोशल डिस्टेंस के दुकानों पर खड़े और बेवजह बाजारों में घूमते नजर आए. वहीं शहर के वार्डों में लॉकडाउन की पालना नहीं की जा रही है. लोग गली-मोहल्लों में झुंड में बैठे और घूमते नजर आते हैं.

रतनगढ़ (चूरू). कोरोना के चलते देशभर को लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान पुलिस पूरी सख्ती के साथ लोगों से लॉकडाउन की पालना करवा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने रतनगढ़ के हालात जानने के लिए सोमवार को शहर का दौरा किया.

इस दौरान उन्होंने रतनगढ़ क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने पुलिसकर्मियों को हिदायत दी कि बेवजह घूमने वालों की बाइक जब्त करने के बाद उन्हें 15 अप्रैल से पहले ना दी जाएं.

चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम ने किया रतनगढ़ का दौरा

एसपी तेजस्विनी गौतम ने डीएसपी कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और उनके साथ शहर की शांति व्यवस्था पर चर्चा कर पुलिस आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए कोरोना एडवाइजरी के तहत सतर्क रहने की हिदायत दी.

पढ़ें- शहीद छत्रपाल सिंह की पार्थिव देह को एयरलिफ्ट कर लाया गया झुंझुनू

इस दौरान डीएसपी पीएल मीणा और थाना इंचार्ज महेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे. वहीं रविवार को खाद्य सामग्री की दुकानें बंद रहने से सोमवार को बाजारों में भीड़ दिखाई दी. लोग लॉकडाउन के तहत नियम तोड़ते भी नजर आए. बिना किसी सोशल डिस्टेंस के दुकानों पर खड़े और बेवजह बाजारों में घूमते नजर आए. वहीं शहर के वार्डों में लॉकडाउन की पालना नहीं की जा रही है. लोग गली-मोहल्लों में झुंड में बैठे और घूमते नजर आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.