ETV Bharat / state

चूरू में गैंगवार की वारदात के बाद SP का बड़ा फैसला...हमीरवास थाने की जिम्मेदारी SI को नहीं, CI को सौंपी - churu news

SI नहीं अब CI सम्भालेंगे हमीरवास थाना. गैंगवार की वारदात के बाद चूरू एसपी ने बड़ा फैसला लेते हुए सात दिनों बाद हमीरवास थाने में थानाधिकारी लगाया है. एसपी ने संजय पूनिया को हमीरवास थाने की कमान सौंपी है. बता दें कि गैंगवर की वारदात के बाद तत्कालीन एसएचओ सुभाषचन्द को लाइन हाजिर किया गया था.

churu sp big decision
चूरू में गैंगवार की वारदात के बाद SP का बड़ा फैसला
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 10:22 PM IST

चूरू. राजस्थान में चूरू की ढाणी मौजी में हुई 5 फरवरी को गैंगवार की वारदात के बाद चूरू एसपी नारायण टोग्स ने बड़ा फैसला लेते हुए हमीरवास थाने की कमान SI से छीनकर CI को सौंपी है. चूरू एसपी का यह कदम हमीरवास थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध के ग्राफ को देखते हुए लिया गया है.

पढ़ें : राजस्थान के चूरू में गैंगवार, बदमाश सहित 4 लोगों की मौत

अब तक महिला थानाधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय पूनिया को हमीरवास थाने की कमान सौंपी गई है और महिला थाने की जिम्मेदारी अपनी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे सतपाल विश्नोई को सौंपी है. पूनिया की साफ-सुथरी और उनकी बोल्ड छवि को देखते हुए चूरू एसपी ने हमीरवास थाने के लिए काबिल ऑफिसर मानते हुए संजय पूनिया को यह जिम्मेदारी सौंपी है.

पढ़ें : Churu Gang war: एक्शन में पुलिस, हमीरवास थाना SHO लाइन हाजिर, एक आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि 5 फरवरी को ढाणी मौजी में हुई गैंगवार की वारदात के बाद ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए चूरू एसपी नारायण टोग्स ने तत्कालीन हमीरवास एसएचओ सुभाषचन्द को लाइन हाजिर कर दिया था. जिसके बाद पिछले सात दिनों से हमीरवास थाना बिना थानाधिकारी के ही था. ढाणी मौजी में हुई इस गैंगवार की वारदात में दो ग्रामीण, एक हिस्ट्रीशीटर और एक बदमाश सहित चार लोगों की मौत हुई थी.

चूरू. राजस्थान में चूरू की ढाणी मौजी में हुई 5 फरवरी को गैंगवार की वारदात के बाद चूरू एसपी नारायण टोग्स ने बड़ा फैसला लेते हुए हमीरवास थाने की कमान SI से छीनकर CI को सौंपी है. चूरू एसपी का यह कदम हमीरवास थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध के ग्राफ को देखते हुए लिया गया है.

पढ़ें : राजस्थान के चूरू में गैंगवार, बदमाश सहित 4 लोगों की मौत

अब तक महिला थानाधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय पूनिया को हमीरवास थाने की कमान सौंपी गई है और महिला थाने की जिम्मेदारी अपनी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे सतपाल विश्नोई को सौंपी है. पूनिया की साफ-सुथरी और उनकी बोल्ड छवि को देखते हुए चूरू एसपी ने हमीरवास थाने के लिए काबिल ऑफिसर मानते हुए संजय पूनिया को यह जिम्मेदारी सौंपी है.

पढ़ें : Churu Gang war: एक्शन में पुलिस, हमीरवास थाना SHO लाइन हाजिर, एक आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि 5 फरवरी को ढाणी मौजी में हुई गैंगवार की वारदात के बाद ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए चूरू एसपी नारायण टोग्स ने तत्कालीन हमीरवास एसएचओ सुभाषचन्द को लाइन हाजिर कर दिया था. जिसके बाद पिछले सात दिनों से हमीरवास थाना बिना थानाधिकारी के ही था. ढाणी मौजी में हुई इस गैंगवार की वारदात में दो ग्रामीण, एक हिस्ट्रीशीटर और एक बदमाश सहित चार लोगों की मौत हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.