ETV Bharat / state

चूरू : सेवादल पदाधिकारियों की डोटासरा के दर पर 'No Entry'...चूरू से जयपुर पहुंचे सेवादल पदाधिकारी बैरंग लौटे - viral video

सेवादल के पदाधिकारियों को पीसीसी चीफ की चौखट से निराशा मिली. डोटासरा से मिलने जयपुर पहुंचे सेवादल के पदाधिकारियों को गॉर्ड ने मिलने से रोक दिया. आधा घंटे तक धूप में ये पदाधिकारी खड़े रहे. गॉर्ड बोला कि केवल लक्ष्मणगढ़ और सीकर के कार्यकर्ताओं को ही मिलने की इजाजत है. घटना का वीडियो अब वायरल है.

डोटसरा के घर से चूरू सेवादल पदाधिकारी
डोटसरा के घर से चूरू सेवादल पदाधिकारी
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 11:02 PM IST

चूरू. कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का कितना सम्मान है, इसकी बानगी प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा से मिलने चूरू से पहुंचे सेवादल कार्यकर्ताओं के साथ हुए व्यवहार को देखने पर मिला. जहां गॉर्ड ने उन्हें प्रदेशाध्यक्ष के आवास में घुसने से रोक दिया. करीब आधे घंटे तक पदाधिकारी व अन्य लोग धूप में खड़े रहे.

दिलचस्प बात यह रही कि इस दौरान दूसरे जिलों से आए लोग व उनकी गाडियां बेरोक-टोक आ जा रही थीं. प्रदेशाध्यक्ष उनसे बात भी कर रहे थे. ऐसा वाकया चूरू में सेवा दल के जिला महासचिव राजकुमार तंवर व जिला संगठक सेवा दल नवरत्न टेलर सहित उनके साथ गए लोगों के साथ पेश आया.

सेवादल के पदाधिकारियों को पीसीसी चीफ के दरवाजे पर आधे घंटे खड़े रहना पड़ा, मिल नहीं पाए

पढ़ें- पायलट के दौरे से गहलोत खेमे में खलबली, विधायक-मंत्री ने बनाई दूरी लेकिन फिर भी दिखा जलवा

सेवा दल के जिला महासचिव राजकुमार तंवर ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष के पीए से मिलने के लिए फोन करने पर उन्होंने मंगलवार को आने की बात कही. इस पर वे जिला संगठक सेवा दल नवरत्न टेलर सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर स्थित उनके बंगले पर पहुंचे. उन्होंने वहां मौजूद गॉर्ड को अपना परिचय देते हुए प्रदेशाध्यक्ष से मिलने की बात कही.

उन्होंने बताया कि तैनात गॉर्ड की ओर से केवल लक्ष्मणगढ़ व सीकर से आए लोगों को मिलने की इजाजत होने की बात कहते हुए गेट खोलने से इंकार कर दिया गया. उन्होंने बताया कि करीब आधा घंटे तक वे लोग प्रदेशाध्यक्ष के बंगले के बाहर धूप में खड़े रहे. इस दौरान गॉर्ड को पीए से बात होने व मिलने का समय देने पर चूरू से जयपुर आने की बात भी बताई. लेकिन वो नहीं माना. जिसके बाद नाराज पदाधिकारी प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा से बिना मिले वापस चूरू के लिए रवाना हो गए.

चूरू. कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का कितना सम्मान है, इसकी बानगी प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा से मिलने चूरू से पहुंचे सेवादल कार्यकर्ताओं के साथ हुए व्यवहार को देखने पर मिला. जहां गॉर्ड ने उन्हें प्रदेशाध्यक्ष के आवास में घुसने से रोक दिया. करीब आधे घंटे तक पदाधिकारी व अन्य लोग धूप में खड़े रहे.

दिलचस्प बात यह रही कि इस दौरान दूसरे जिलों से आए लोग व उनकी गाडियां बेरोक-टोक आ जा रही थीं. प्रदेशाध्यक्ष उनसे बात भी कर रहे थे. ऐसा वाकया चूरू में सेवा दल के जिला महासचिव राजकुमार तंवर व जिला संगठक सेवा दल नवरत्न टेलर सहित उनके साथ गए लोगों के साथ पेश आया.

सेवादल के पदाधिकारियों को पीसीसी चीफ के दरवाजे पर आधे घंटे खड़े रहना पड़ा, मिल नहीं पाए

पढ़ें- पायलट के दौरे से गहलोत खेमे में खलबली, विधायक-मंत्री ने बनाई दूरी लेकिन फिर भी दिखा जलवा

सेवा दल के जिला महासचिव राजकुमार तंवर ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष के पीए से मिलने के लिए फोन करने पर उन्होंने मंगलवार को आने की बात कही. इस पर वे जिला संगठक सेवा दल नवरत्न टेलर सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर स्थित उनके बंगले पर पहुंचे. उन्होंने वहां मौजूद गॉर्ड को अपना परिचय देते हुए प्रदेशाध्यक्ष से मिलने की बात कही.

उन्होंने बताया कि तैनात गॉर्ड की ओर से केवल लक्ष्मणगढ़ व सीकर से आए लोगों को मिलने की इजाजत होने की बात कहते हुए गेट खोलने से इंकार कर दिया गया. उन्होंने बताया कि करीब आधा घंटे तक वे लोग प्रदेशाध्यक्ष के बंगले के बाहर धूप में खड़े रहे. इस दौरान गॉर्ड को पीए से बात होने व मिलने का समय देने पर चूरू से जयपुर आने की बात भी बताई. लेकिन वो नहीं माना. जिसके बाद नाराज पदाधिकारी प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा से बिना मिले वापस चूरू के लिए रवाना हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.