ETV Bharat / state

चूरू में 'खाकी' का सराहनीय कदम, 10 हजार पौधे लगाएंगे पुलिस के जवान - वृक्षारोपड़

चूरू पुलिस ने पर्यावरण को सुरक्षित करने की मुहिम शुरू की है. इसके तहत जिलेभर में दस हजार पौधे लगाए जाएंगे. एसपी ने इस अभियान की शुरूआत कर दी है.

वृक्षारोपड़ करते पुलिसकर्मी
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 8:09 PM IST

Updated : Jun 21, 2019, 9:37 PM IST

चूरू. खाकी का नवाचार जनपद में पर्यावरण की कमी के चलते पड़ने वाली भीषण गर्मी से जनपद के आमजन को राहत देने के लिए चूरू पुलिस ने पहल करते हुए महा वृक्षारोपण अभियान का शुक्रवार को आगाज किया है. जिसके तहत पुलिस जिले में दस हजार पौधे लगाएगी.

चूरू में 'खाकी' का सराहनीय कदम

धोरों की धरती कहे जाने वाले चूरू अंचल में भीषण गर्मी का कहर जारी है. इस बीच पर्यावरण सुरक्षित करने के लिए जिला पुलिस ने एक सराहनीय कदम उठाया है. शुक्रवार को पुलिस लाइन मैदान में जिला कलेक्टर सन्देश नायक, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र शर्मा ने वृक्षारोपण कर महा वृक्षारोपण अभियान का आगाज किया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि बंजर पड़ी इस भूमि पर दस हजार पेड़ लगाए जाएंगे. इस संकल्प को निभाने में अब पुलिस के जवान पौधे रोपित करने में जुट गए हैं. इस महा वृक्षारोपण अभियान में चूरू पुलिस फौज की तैयारी कर रहे शहर के युवाओं का भी सहयोग ले रही है. जून माह की पहली ही तारीख को चूरू अंचल का तापमान 51 डिग्री दर्ज किया गया था.

बता दें कि यहां पेड़ पौधों की कटाई अत्यधिक हुई है. वहीं वृक्षारोपण में यहां के लोगों ने रुचि कम दिखायी है. जीसी का परिणाम ह यहां गर्मी नही बल्कि आसमान से आग बरसती है. जरूररत है तो एक संकल्प और जुनून की. जिसकी शुरूआत अब पुलिस ने क दी है. इस तरह के वृक्षारोपड़ अभियानों की अब जनपद को सख्त जरूरत है.

चूरू. खाकी का नवाचार जनपद में पर्यावरण की कमी के चलते पड़ने वाली भीषण गर्मी से जनपद के आमजन को राहत देने के लिए चूरू पुलिस ने पहल करते हुए महा वृक्षारोपण अभियान का शुक्रवार को आगाज किया है. जिसके तहत पुलिस जिले में दस हजार पौधे लगाएगी.

चूरू में 'खाकी' का सराहनीय कदम

धोरों की धरती कहे जाने वाले चूरू अंचल में भीषण गर्मी का कहर जारी है. इस बीच पर्यावरण सुरक्षित करने के लिए जिला पुलिस ने एक सराहनीय कदम उठाया है. शुक्रवार को पुलिस लाइन मैदान में जिला कलेक्टर सन्देश नायक, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र शर्मा ने वृक्षारोपण कर महा वृक्षारोपण अभियान का आगाज किया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि बंजर पड़ी इस भूमि पर दस हजार पेड़ लगाए जाएंगे. इस संकल्प को निभाने में अब पुलिस के जवान पौधे रोपित करने में जुट गए हैं. इस महा वृक्षारोपण अभियान में चूरू पुलिस फौज की तैयारी कर रहे शहर के युवाओं का भी सहयोग ले रही है. जून माह की पहली ही तारीख को चूरू अंचल का तापमान 51 डिग्री दर्ज किया गया था.

बता दें कि यहां पेड़ पौधों की कटाई अत्यधिक हुई है. वहीं वृक्षारोपण में यहां के लोगों ने रुचि कम दिखायी है. जीसी का परिणाम ह यहां गर्मी नही बल्कि आसमान से आग बरसती है. जरूररत है तो एक संकल्प और जुनून की. जिसकी शुरूआत अब पुलिस ने क दी है. इस तरह के वृक्षारोपड़ अभियानों की अब जनपद को सख्त जरूरत है.

Intro:चूरू_खाकी का नवाचार जनपद में पर्यावरण की कमी के चलते पड़ने वाली भीषण गर्मी से जनपद के आमजन को राहत देने के लिए चूरू पुलिस ने पहल करते हुए महा वृक्षारोपण अभियान का शुक्रवार को आगाज किया है।जिसके तहत दस हजार पेड़ लगाएगी चूरू पुलिस।


Body:धोरो की धरती कहे जाने वाले चूरू अंचल की धरती पर्यावरण की कमी के चलते जून माह की गर्मी से सुलग उठी थी।लेकिन अब अंचल की इस भीषण गर्मी का तोड़ चूरू पुलिस ने निकाल लिया है।जिले के खाकी के जवान अब जी जान से इस धोरो की धरती का पेड़ पौधे लगा हरा भरा कर इस धरती का श्रृंगार करने को आतुर है।इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस लाइन मैदान में जिला कलेक्टर सन्देश नायक,पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र शर्मा ने वृक्षारोपण कर महा वृक्षारोपण अभियान का आगाज किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि बंजर पड़ी इस भूमि पर दस हजार पेड़ लगाए जाएंगे।बता दे चूरू पुलिस ने नवाचार करते हुए दस हजार पेड़ लगाने का संकल्प लिया है।और इस संकल्प को निभाने में अब पुलिस के जवान रात और दिन एक कर पेड़ लगा रहे हैं।इस महा वृक्षारोपण अभियान में चूरू पुलिस फौज की तैयारी कर रहे शहर के युवाओ का भी सहयोग ले रही है।


Conclusion:बता दे की जून माह की पहली ही तारीख को अंचल की धरती सुलगी थी और यहाँ तापमान 51 डिग्री दर्ज किया गया था।जानकार बताते हैं।चूरू में इस भीषण गर्मी के पड़ने की मुख्य वजह है।यहां पर्यावरण की कमी,चूरू का अधिकतर इलाका आज भी खुला मैदान पड़ा है यहां पेड़ पौधों की कटाई अत्यधिक हुई है। वृक्षारोपण में यहां के लोगों ने रुचि कम दिखायी है।जीसी का परिणाम ह यहां गर्मी नही बल्कि आसमान से आग बरसती है।जरूररत है तो एक संकल्प और जुनून की जिस तरह चूरू पुलिस ने नवाचार करते हुए इस अभियान का आगाज किया है उसी तरह के अभियानों की अब जनपद को सख्त जरूरत है

बाईट_प्रकाश चन्द्र शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू
Last Updated : Jun 21, 2019, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.