चूरू. जिले के भालेरी थाने में 6 दिसंबर को आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग बालिका के परिजनों ने बालिका के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद से भालेरी थाना पुलिस नाबालिग बालिका की तलाश में जुटी थी.
पुलिस को नाबालिगा के अलवर के बहरोड़ में होने के इनपुट मिले तो भालेरी थाना पुलिस बहरोड़ पहुंची और नाबालिका को दस्तयाब किया और बाल कल्याण समिति के समक्ष उसे पेश किया. बता दें कि नाबालिगा के परिजनों ने 6 दिसम्बर को पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद से पुलिस में जूटी थी.
पढ़ें- जोधपुर: कांग्रेस देहात कार्यालय में मनाया गया 135वां स्थापना दिवस
बाल कल्याण समिति के समक्ष नाबालिगा ने परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया, जिस पर नाबालिगा को बालिका आश्रय गृह भेजने के बॉल कल्याण समिति ने आदेश दिए. वहीं भालेरी थाना पुलिस पूरे मामले की अभी जांच कर रही है. वहीं नाबालिगा के मजिस्ट्रेट के समक्ष अभी बयान होने बाकी है.