ETV Bharat / state

Churu Gold Robbery Case : सोना कितना है पर सस्पेंस...25 किलो गोल्ड की बरामदगी का चूरू पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट - gold robbery case

चूरू जिला मुख्यालय के सबसे व्यस्तम मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन लिमिटेड से सोने की लूट हुई. सोने के साथ ही आरोपी भी गिरफ्तार हो चुके हैं लेकिन अब ब्रांच मैनेजर और पुलिस के अलग अलग बयानों ने सपेंस बना दिया है कि आखिर सोना कितना है?

Churu Gold Robbery Case, Gold Robbery Case
25 किलो गोल्ड की बरामदगी का चूरू पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 9:15 AM IST

चूरू. जिले में सोमवार को दिन में मणप्पूरम गोल्ड लॉन के दफ्तर में हुई लूट मामले में वारदात का खुलासा होने के बावजूद भी एक संशय है जो अभी भी बरकरार है. अभी भी ये सवाल है कि आखिरकार गोल्ड लॉन के दफ्तर से कितने गोल्ड की लूट हुई थी.

वारदात को 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत गया है और मामले में पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार भी कर लिया. आरोपियों के कब्जे से लूटे गए गोल्ड को बरामद भी कर लिया है. बावजूद इसके गोल्ड की क्वांटिटी को लेकर अब भी संशय बरकरार हैय

25 किलो गोल्ड की बरामदगी का चूरू पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट

लूट की इस वारदात के बाद ब्रांच मैनेजर ने 17 से 19 किलो सोने की लूट की बात कही. वहीं एसपी चूरू ने 17 किलो गोल्ड लूट की जानकारी दी है. रात होते होते जब कोतवाली थाने में इस लूट की वारदात का मामला दर्ज हुआ तो ब्रांच मैनेजर प्रहलाद सैनी ने दफ्तर से 15 किलो 400 ग्राम गोल्ड की लूट की बात कही.

ये भी पढें: अजमेर के पेट्रोल पंप से फाइनेंस कर्मचारी बनकर लूट की वारदात

चूरू पुलिस अब इसे 25 किलो गोल्ड की लूट बता रही है. 25 किलो गोल्ड की बरामदगी का चूरू पुलिस ने प्रेस नोट भी जारी किया है तो अब यह हर किसी के जहन में सवाल की आखिर कितने किलो लूट हुई. अगर 25 किलो की लूट थी तो फिर ब्रांच मैनेजर ने 15 किलो 400 ग्रामका मामला क्यों दर्ज कराया. अगर 15 किलो 400 ग्राम लुटा गया था तो बाकी के गोल्ड का मालिक कौन है जिसे पुलिस ने बरामद किया है.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम-

चारों लुटेरे वारदात को अंजाम देने के बाद करीब 3 बजकर 12 मिनिट पर बाइक पर सवार होकर फरार हुये थे. योजनाबद्ध तरीके से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों ने अपनी बाइक्स को छोड़ दिया और वे एक कार में सवार होकर फरार हो रहे थे. पुलिस ने नाकाबंदी करवाने के बाद जीपीएस को ट्रेस करना शुरू किया तो पता चला आरोपी हरियाणा की तरफ जा रहे थे.

हरियाणा में पकड़ा लुटेरों को-

हरियाणा के उकलाना में पुलिस ने सूरेवाला चौक पर कड़ी नाकेबंदी कर रखी थी. वहां लुटेरों ने आगे पुलिस का नाका लगा देखा तो उन्होंने अपनी कार एक फार्म हाउस की तरफ मोड़ दिया. लेकिन वहां चारदीवारी होने के चलते लुटेरे भाग नहीं सके. पुलिस ने उन्हें कार सहित मौके से गिरफ्तार कर लिया.

चूरू. जिले में सोमवार को दिन में मणप्पूरम गोल्ड लॉन के दफ्तर में हुई लूट मामले में वारदात का खुलासा होने के बावजूद भी एक संशय है जो अभी भी बरकरार है. अभी भी ये सवाल है कि आखिरकार गोल्ड लॉन के दफ्तर से कितने गोल्ड की लूट हुई थी.

वारदात को 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत गया है और मामले में पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार भी कर लिया. आरोपियों के कब्जे से लूटे गए गोल्ड को बरामद भी कर लिया है. बावजूद इसके गोल्ड की क्वांटिटी को लेकर अब भी संशय बरकरार हैय

25 किलो गोल्ड की बरामदगी का चूरू पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट

लूट की इस वारदात के बाद ब्रांच मैनेजर ने 17 से 19 किलो सोने की लूट की बात कही. वहीं एसपी चूरू ने 17 किलो गोल्ड लूट की जानकारी दी है. रात होते होते जब कोतवाली थाने में इस लूट की वारदात का मामला दर्ज हुआ तो ब्रांच मैनेजर प्रहलाद सैनी ने दफ्तर से 15 किलो 400 ग्राम गोल्ड की लूट की बात कही.

ये भी पढें: अजमेर के पेट्रोल पंप से फाइनेंस कर्मचारी बनकर लूट की वारदात

चूरू पुलिस अब इसे 25 किलो गोल्ड की लूट बता रही है. 25 किलो गोल्ड की बरामदगी का चूरू पुलिस ने प्रेस नोट भी जारी किया है तो अब यह हर किसी के जहन में सवाल की आखिर कितने किलो लूट हुई. अगर 25 किलो की लूट थी तो फिर ब्रांच मैनेजर ने 15 किलो 400 ग्रामका मामला क्यों दर्ज कराया. अगर 15 किलो 400 ग्राम लुटा गया था तो बाकी के गोल्ड का मालिक कौन है जिसे पुलिस ने बरामद किया है.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम-

चारों लुटेरे वारदात को अंजाम देने के बाद करीब 3 बजकर 12 मिनिट पर बाइक पर सवार होकर फरार हुये थे. योजनाबद्ध तरीके से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों ने अपनी बाइक्स को छोड़ दिया और वे एक कार में सवार होकर फरार हो रहे थे. पुलिस ने नाकाबंदी करवाने के बाद जीपीएस को ट्रेस करना शुरू किया तो पता चला आरोपी हरियाणा की तरफ जा रहे थे.

हरियाणा में पकड़ा लुटेरों को-

हरियाणा के उकलाना में पुलिस ने सूरेवाला चौक पर कड़ी नाकेबंदी कर रखी थी. वहां लुटेरों ने आगे पुलिस का नाका लगा देखा तो उन्होंने अपनी कार एक फार्म हाउस की तरफ मोड़ दिया. लेकिन वहां चारदीवारी होने के चलते लुटेरे भाग नहीं सके. पुलिस ने उन्हें कार सहित मौके से गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.