चूरू. एक ही परिवार के तीन सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने शहर में 12 दिन से जारी कर्फ्यू को और सख्त कर दिया है. पिछले कई दिनों से शहर के मुख्य स्थानों पर ही सख्ती बरत रही पुलिस आज गलियों सहित पूरे शहर में नजर आई. सुबह से ही पुलिस ने शहर में साथ जीप और पांच बाइक पर गश्त शुरू कर दी है. इसी के साथ खासकर कोरोना संक्रमण में संवेदनशील इलाकों में घरों से बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.
जहां स्वास्थ्य विभाग का सर्वे वहां भी पुलिस
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर शहर के संवेदनशील वार्डों में जहां स्वास्थ्य विभाग की टीमें सर्वे और सैंपल लेने का काम कर रही है, वहां भी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. चार दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग की टीमों का सर्वे के दौरान संवेदनशील इलाकों में कुछ लोगों ने विरोध किया था. जिसके चलते एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभागों की टीमों के साथ भी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. वहीं पुलिस की महिला महिला स्क्वायड टीम भी लगातार गश्त कर रही है. तो कोतवाल सुभाष कच्छावा भी पुलिस नाकों और बाजार में गश्त का जायजा ले रहे है.
ये पढ़ें- चूरू में एक ही परिवार में मिले 3 कोरोना पॉजिटिव, बढ़ा संक्रमण का खतरा
कलेक्टर ने दिये निर्देश
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के कारण चूरू और सरदारशहर में लगाये गये कर्फ्यू को लेकर कलेक्टर संदेश नायक ने एक दिन पहले ही रिव्यू आर्डर जारी किया है. जिसमें लोगों को डोर टू डोर चंदा कलेक्शन पर पाबंदी लगाई गई है. वहीं जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरण भी प्रशासन की अनुमति से ही करने के निर्देश दिये गये हैं.