चूरू. अगर इन दिनों शहर में किसी के चर्चे हैं तो वह पुलिस के, क्योंकि यहां पुलिस विभाग ने यातायात के नियमों की पालना करवाने के लिए सख्ती कर रखी है. हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग के लिए बार-बार कहने के बाद भी जिन वाहन सवारों ने यह बात नहीं मानी, उन सबके आज चालान बने.
पुलिस की सख्ती का ही असर रहा जो बिना हेलमेट वाले बाइक सवार पतली गलियों से होते दिखे. एक्शन मोड में आई चूरू पुलिस ने यहां खाकी और खादी दोनों को आड़े हाथों लिया और जिन पुलिसकर्मियों ने हेलमेट नहीं पहना उनके चालान काटे. जिन पुलिसकर्मियों के बाइक के कागजात पूरे नहीं मिले उन्हें सीज किया. इतना ही नहीं, यहां कई राजनेताओं के भी चालान काटे गए.
पढ़ें: जब खुद सरकारी नियमों को भूले मंत्री डोटासरा, शिक्षकों को बताया RSS और कांग्रेस कार्यकर्ता...
कलेक्ट्रेट परिसर के गेट के बाहर डाला पुलिस ने डेरा...
यातायात पुलिस और लेडी पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने जिला कलक्ट्रेट गेट के बाहर डेरा डाल संयुक्त कारवाई करते हुए बड़े-बड़े अधिकारी, कर्मचारियों के भी चालान काटे. वहीं, कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक के लिए आ रही नगरपरिषद की आयुक्त अभिलाषा सिंह के भी ड्राइवर ने सीट बेल्ट नहीं पहना. जिस पर पुलिस ने चालान बनाया व वन विभाग की सरकारी गाड़ियों पर भी सख्ती से कारवाई की. शहर आए कई सरपंचों की गाड़ियों पर गाड़ी के आगे नेम प्लेट लगाने पर कारवाई की गई.