चूरू. जिले के हमीरवास थाना पुलिस की कार्यशैली फिर एक बार सवालों के घेरे में आ गई है. ट्रैक्टर चोरी के बाद अब गाड़िया लोहार के चार लाख के बकरे चोरी होने का मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस मामले की तह तक नहीं पहुंच पा रही है. जिसके चलते पीड़ित गरीब बिल्लू लोहार ने न्याय ना मिलने पर अनशन करने की चेतावनी दी है.
पढ़ें - चूरू में हरियाली बढ़ाने के लिए प्रभारी सचिव ने दिया दस-दस पौधे लगाने का लक्ष्य
दरअसल थिरपाली गांव के किसान का चोरी ट्रैक्टर अब तक बरामद नहीं होने से उसके बेटे की खुदकुशी का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था. वहीं गांव नोरंगपुरा के बिल्लू लोहार के चार लाख के बकरे के चोरी का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा ना होने पर पीड़ित ने अनशन की चेतावनी दी है. हमीरवास थाना पुलिस की कार्यशैली से नाराज बिल्लू लोहार ने मंगलवार को ग्रामीणों के साथ एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
गौरतलब है कि जुलाई को बिल्लू लोहार ने हमीरवास थाने में मामला दर्ज करवाया था कि 23 जुलाई की रात को अज्ञात लोग उसके घर में घुसकर 14 बकरों को पिकअप में डालकर ले गए थे. इन लोगों का कहना है कि हमीरवास पुलिस ने कार्यवाही के नाम पर महज मामला दर्ज करने की खानापूर्ति पूरी की है. वहीं बकरे चोरी होने से परिवार की आर्थिक हालत काफी कमजोर हो चुकी है.