ETV Bharat / state

चूरू: गाडिया लोहार के 4 लाख के बकरे चोरी...पुलिस ने नहीं की अबतक कोई कार्रवाई - rajasthan churu news

चूरू जिले की हमीरवास थाना पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल उठने लगे है. ट्रैक्टर चोरी के बाद अब गाड़िया लोहार के चार लाख के बकरे चोरी होने का मामला सामने आया है. जहां पीड़ित लोहार ने न्याय नहीं मिलने पर अनशन करने की बात कही है.

चूरू लेटेस्ट न्यूज चूरू न्यूज चूरू राजस्थान न्यूज हमीरवास चूरू न्यूज churu hamirwas news churu latest news rajasthan churu news churu latest news in hindi
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 3:59 AM IST

चूरू. जिले के हमीरवास थाना पुलिस की कार्यशैली फिर एक बार सवालों के घेरे में आ गई है. ट्रैक्टर चोरी के बाद अब गाड़िया लोहार के चार लाख के बकरे चोरी होने का मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस मामले की तह तक नहीं पहुंच पा रही है. जिसके चलते पीड़ित गरीब बिल्लू लोहार ने न्याय ना मिलने पर अनशन करने की चेतावनी दी है.

चूर के गाड़िया लोहारों ने लगाई एसपी से न्याय की गुहार

पढ़ें - चूरू में हरियाली बढ़ाने के लिए प्रभारी सचिव ने दिया दस-दस पौधे लगाने का लक्ष्य

दरअसल थिरपाली गांव के किसान का चोरी ट्रैक्टर अब तक बरामद नहीं होने से उसके बेटे की खुदकुशी का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था. वहीं गांव नोरंगपुरा के बिल्लू लोहार के चार लाख के बकरे के चोरी का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा ना होने पर पीड़ित ने अनशन की चेतावनी दी है. हमीरवास थाना पुलिस की कार्यशैली से नाराज बिल्लू लोहार ने मंगलवार को ग्रामीणों के साथ एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

गौरतलब है कि जुलाई को बिल्लू लोहार ने हमीरवास थाने में मामला दर्ज करवाया था कि 23 जुलाई की रात को अज्ञात लोग उसके घर में घुसकर 14 बकरों को पिकअप में डालकर ले गए थे. इन लोगों का कहना है कि हमीरवास पुलिस ने कार्यवाही के नाम पर महज मामला दर्ज करने की खानापूर्ति पूरी की है. वहीं बकरे चोरी होने से परिवार की आर्थिक हालत काफी कमजोर हो चुकी है.

चूरू. जिले के हमीरवास थाना पुलिस की कार्यशैली फिर एक बार सवालों के घेरे में आ गई है. ट्रैक्टर चोरी के बाद अब गाड़िया लोहार के चार लाख के बकरे चोरी होने का मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस मामले की तह तक नहीं पहुंच पा रही है. जिसके चलते पीड़ित गरीब बिल्लू लोहार ने न्याय ना मिलने पर अनशन करने की चेतावनी दी है.

चूर के गाड़िया लोहारों ने लगाई एसपी से न्याय की गुहार

पढ़ें - चूरू में हरियाली बढ़ाने के लिए प्रभारी सचिव ने दिया दस-दस पौधे लगाने का लक्ष्य

दरअसल थिरपाली गांव के किसान का चोरी ट्रैक्टर अब तक बरामद नहीं होने से उसके बेटे की खुदकुशी का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था. वहीं गांव नोरंगपुरा के बिल्लू लोहार के चार लाख के बकरे के चोरी का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा ना होने पर पीड़ित ने अनशन की चेतावनी दी है. हमीरवास थाना पुलिस की कार्यशैली से नाराज बिल्लू लोहार ने मंगलवार को ग्रामीणों के साथ एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

गौरतलब है कि जुलाई को बिल्लू लोहार ने हमीरवास थाने में मामला दर्ज करवाया था कि 23 जुलाई की रात को अज्ञात लोग उसके घर में घुसकर 14 बकरों को पिकअप में डालकर ले गए थे. इन लोगों का कहना है कि हमीरवास पुलिस ने कार्यवाही के नाम पर महज मामला दर्ज करने की खानापूर्ति पूरी की है. वहीं बकरे चोरी होने से परिवार की आर्थिक हालत काफी कमजोर हो चुकी है.

Intro:चूरू_ जिले के हमीरवास थाना पुलिस की कार्यशैली फिर सवालों के घेरे में ट्रैक्टर चोरी के बाद अब गाड़िया लोहार के चार लाख के बकरे चोरी के मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस नहीं कर पाई खुलासा. पीड़ित गरीब बिल्लू लुहार ने न्याय नही मिलने पर दी अनशन की चेतावनी।


Body:चूरू जिले की हमीरवास थाना पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवालिया निशान लगे हैं थिरपाली गांव के किसान के ट्रैक्टर चोरी मामले में बरामदगी नहीं होने से उसके बेटे की खुदकुशी का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था. कि गांव नोरंगपुरा के बिल्लू लुहार ने चार लाख के बकरे चोरी मामले का खुलासा न होने पर अनशन की चेतावनी दी है हमीरवास थाना पुलिस की कार्यशैली से नाराज बिल्लू लुहार ने मंगलवार को ग्रामीणों के साथ एसपी से न्याय की गुहार लगाई है




Conclusion:24 जुलाई को बिल्लू लुहार ने हमीरवास थाने में मामला दर्ज करवाया था कि 23 जुलाई की रात को अज्ञात लोग उसके घर में घुसकर 14 बकरों को पिक अप में डालकर ले गए थे इन लोगों का कहना है कि हमीरवास पुलिस ने कार्यवाही के नाम पर महज मामला दर्ज करने की खानापूर्ति पूरी की है बकरे चोरी होने से परिवार की आर्थिक हालत कमजोर हो चुकी है

बाईट_लुमनाथ सपेरा, प्रदेशाध्यक्ष घुमंतू उत्थान सेवा समिति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.