ETV Bharat / state

चूरः पुलिस के हत्थे चढ़ा 2 हजार का इनामी बदमाश - बदमाश पर कई मुकदमे दर्ज

चूरू की सदरथाना पुलिस ने फरार चल रहे दो हजार के इनामी बदमाश को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाश पर कई थाने में कई मुकदमे दर्ज है

Two thousand crooks arrested, churu news, चूरू न्यूज
दो हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 10:26 PM IST

चूरू. जिले की सदरथाना पुलिस ने पिछले एक वर्ष से फरार चल रहे फायरिंग के आरोपी महफूज उर्फ मिक्की को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपी चूरू पुलिस का दो हजार का इनामी बदमाश है, जिसकी तलाश पुलिस फायरिंग के मामले में पिछले एक वर्ष से कर रही थी.

दो हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

बता दें कि निकटवर्ती पिथिसर गांव का निवासी महफूज उर्फ मिक्की घंटेल गांव और राणासर में हुई फायरिंग के मामले में फरार चल रहा था. जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यालय में पेश किया जहां न्यालय ने आरोपी को तीन दिन के पिसी रिमांड पर भेज दिया.

पढ़ेंः धौलपुर पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार किया, हथियार बरामद

दो हजार के इनामी अपराधी की तलाश में पुलिस की टीमें गठित की गई थी. जिसके बाद सदरथाना पुलिस को अपराधी के सीकर जिले के फहतेहपुर में होने के इनपुट मिले, जहां पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी में सदर थाने में तैनात कांस्टेबल नवीन की अहम भूमिका रही.

चूरू. जिले की सदरथाना पुलिस ने पिछले एक वर्ष से फरार चल रहे फायरिंग के आरोपी महफूज उर्फ मिक्की को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपी चूरू पुलिस का दो हजार का इनामी बदमाश है, जिसकी तलाश पुलिस फायरिंग के मामले में पिछले एक वर्ष से कर रही थी.

दो हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

बता दें कि निकटवर्ती पिथिसर गांव का निवासी महफूज उर्फ मिक्की घंटेल गांव और राणासर में हुई फायरिंग के मामले में फरार चल रहा था. जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यालय में पेश किया जहां न्यालय ने आरोपी को तीन दिन के पिसी रिमांड पर भेज दिया.

पढ़ेंः धौलपुर पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार किया, हथियार बरामद

दो हजार के इनामी अपराधी की तलाश में पुलिस की टीमें गठित की गई थी. जिसके बाद सदरथाना पुलिस को अपराधी के सीकर जिले के फहतेहपुर में होने के इनपुट मिले, जहां पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी में सदर थाने में तैनात कांस्टेबल नवीन की अहम भूमिका रही.

Intro:चूरू_सदरथाना पुलिस के हत्थे चढ़ा पिछले एक साल से फरार फायरिंग का आरोपी.गिरफ्तार आरोपी है दो हजार का इनामी बदमाश.गांव घँटेल और राणासर में हुई फायरिंग के मामले में फरार चल रहा था गिरफ्तार आरोपी महफूज उर्फ मिक्की।


Body:चूरू की सदरथाना पुलिस ने पिछले एक वर्ष से फरार चल रहे फायरिंग के आरोपी महफूज उर्फ मिक्की को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है गिरफ्तार आरोपी चूरू पुलिस का दो हजार का इनामी बदमाश है जिसकी तलाश पुलिस फायरिंग के मामले में पिछले एक वर्ष से कर रही थी.निकटवर्ती पिथिसर गांव का निवासी महफूज उर्फ मिक्की घँटेल गांव और राणासर में हुई फायरिंग के मामले में फरार चल रहा था जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यालय में पेश किया जहां न्यालय ने आरोपी को तीन दिन के पिसी रिमांड पर भेज दिया।




Conclusion:दो हजार के इनामी अपराधी की तलाश में पुलिस की टीमें गठित की गई थी जिसके बाद सदरथाना पुलिस को अपराधी के सीकर जिले के फहतेहपुर में होने के इनपुट मिले जहां पुलिस ने दबिश दे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वही आरोपी की गिरफ्तारी में सदर थाने में तैनात कांस्टेबल नवीन की अहम भूमिका रही

बाईट_रामनारायण चोयल,सदर थानाधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.