चूरू. जिले की सदरथाना पुलिस ने पिछले एक वर्ष से फरार चल रहे फायरिंग के आरोपी महफूज उर्फ मिक्की को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपी चूरू पुलिस का दो हजार का इनामी बदमाश है, जिसकी तलाश पुलिस फायरिंग के मामले में पिछले एक वर्ष से कर रही थी.
बता दें कि निकटवर्ती पिथिसर गांव का निवासी महफूज उर्फ मिक्की घंटेल गांव और राणासर में हुई फायरिंग के मामले में फरार चल रहा था. जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यालय में पेश किया जहां न्यालय ने आरोपी को तीन दिन के पिसी रिमांड पर भेज दिया.
पढ़ेंः धौलपुर पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार किया, हथियार बरामद
दो हजार के इनामी अपराधी की तलाश में पुलिस की टीमें गठित की गई थी. जिसके बाद सदरथाना पुलिस को अपराधी के सीकर जिले के फहतेहपुर में होने के इनपुट मिले, जहां पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी में सदर थाने में तैनात कांस्टेबल नवीन की अहम भूमिका रही.