चूरू. सभी पेट्रोल पंप बंद रहने से दिन भर लोग परेशान होते रहे. पेट्रोल पंप संचालकों ने यहां अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की थी. लेकिन शाम तक सहमति बनने के बाद हड़ताल समाप्त कर दी गई. इससे आम लोगों और सावों के दौर में परेशान हो रहे गाड़ियों की बुकिंग वालों ने राहत की सांस ली.
जिले में निकटवर्ती राज्य हरियाणा से पेट्रोल डीजल की अवैध तस्करी रोकने और जिले में बायोडीजल पेट्रोल पंपों को बंद करने की मांग को लेकर जिला पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर पेट्रोल पंप संचालकों ने सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की थी. एसोसिएशन के इस आह्वान के बाद चूरू के सभी पेट्रोल पंप संचालकों ने पंपों को बंद कर दिया, इसके चलते वाहन चालकों को पेट्रोल पंपों से दिनभर निराश होकर लौटना पड़ा.
शहर के ही एक ट्रेवल्स कंपनी के मालिक महमूद जोइया ने बताया कि 30 नवंबर के सावे पर कई गाडियों की शादियों में बुकिंग की हुई थी. लेकिन पेट्रोल पम्पों की हड़ताल ने मुश्किल पैदा कर दी.
शहर के पेट्रोल पंप संचालक मुरलीधर शर्मा ने बताया कि हरियाणा-पंजाब राज्य में राजस्थान की तुलना वेट की दरें कम होने के चलते पेट्रोल डीजल की दरों में भी काफी अंतर है, जिसके चलते दोनों राज्यों से पेट्रोल-डीजल तस्करी करके चूरू लाया जा रहा है. तस्करी को रोकने के लिए जिला प्रशासन को भी कई बार ज्ञापन देकर अवगत कराया जा चुका है, लेकिन प्रशासन ने इस तरफ कभी ध्यान नहीं दिया.
पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि जिले में कई बायोडीजल पेट्रोल पंप भी संचालित हो रहे हैं. बायोडीजल की दरें कम हैं लेकिन यह वाहनों के लिए घातक है, पेट्रोल पंप संचालकों की इन बायोडीजल पंपों को बंद करने की मांग प्रमुख रही है.