ETV Bharat / state

चूरू : पेट्रोल पंप संचालकों ने की हड़ताल खत्म...दिनभर परेशान होते रहे लोग - Churu District Petroleum Dealers Association

चूरू में पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल खत्म हो गई है. संचालकों ने पंजाब हरियाणा से अवैध तरीके से आ रहे पेट्रोल-डीजल पर रोक लगाने और जिले के बायोडीजल पेट्रोल पंप बंद करने की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया था, लेकिन शाम तक जिला प्रशासन से सहमति बनने के बाद हड़ताल वापस ले ली गई.

Churu Petrol Pump, Petrol Pump Operator, Petrol Pump Operator Strike, Pump Operator Strike  Over
चूरू में पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल खत्म
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 9:05 PM IST

चूरू. सभी पेट्रोल पंप बंद रहने से दिन भर लोग परेशान होते रहे. पेट्रोल पंप संचालकों ने यहां अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की थी. लेकिन शाम तक सहमति बनने के बाद हड़ताल समाप्त कर दी गई. इससे आम लोगों और सावों के दौर में परेशान हो रहे गाड़ियों की बुकिंग वालों ने राहत की सांस ली.

Churu Petrol Pump, Petrol Pump Operator, Petrol Pump Operator Strike, Pump Operator Strike  Over
चूरू में पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल खत्म

जिले में निकटवर्ती राज्य हरियाणा से पेट्रोल डीजल की अवैध तस्करी रोकने और जिले में बायोडीजल पेट्रोल पंपों को बंद करने की मांग को लेकर जिला पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर पेट्रोल पंप संचालकों ने सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की थी. एसोसिएशन के इस आह्वान के बाद चूरू के सभी पेट्रोल पंप संचालकों ने पंपों को बंद कर दिया, इसके चलते वाहन चालकों को पेट्रोल पंपों से दिनभर निराश होकर लौटना पड़ा.

शहर के ही एक ट्रेवल्स कंपनी के मालिक महमूद जोइया ने बताया कि 30 नवंबर के सावे पर कई गाडियों की शादियों में बुकिंग की हुई थी. लेकिन पेट्रोल पम्पों की हड़ताल ने मुश्किल पैदा कर दी.

शहर के पेट्रोल पंप संचालक मुरलीधर शर्मा ने बताया कि हरियाणा-पंजाब राज्य में राजस्थान की तुलना वेट की दरें कम होने के चलते पेट्रोल डीजल की दरों में भी काफी अंतर है, जिसके चलते दोनों राज्यों से पेट्रोल-डीजल तस्करी करके चूरू लाया जा रहा है. तस्करी को रोकने के लिए जिला प्रशासन को भी कई बार ज्ञापन देकर अवगत कराया जा चुका है, लेकिन प्रशासन ने इस तरफ कभी ध्यान नहीं दिया.

पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि जिले में कई बायोडीजल पेट्रोल पंप भी संचालित हो रहे हैं. बायोडीजल की दरें कम हैं लेकिन यह वाहनों के लिए घातक है, पेट्रोल पंप संचालकों की इन बायोडीजल पंपों को बंद करने की मांग प्रमुख रही है.

चूरू. सभी पेट्रोल पंप बंद रहने से दिन भर लोग परेशान होते रहे. पेट्रोल पंप संचालकों ने यहां अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की थी. लेकिन शाम तक सहमति बनने के बाद हड़ताल समाप्त कर दी गई. इससे आम लोगों और सावों के दौर में परेशान हो रहे गाड़ियों की बुकिंग वालों ने राहत की सांस ली.

Churu Petrol Pump, Petrol Pump Operator, Petrol Pump Operator Strike, Pump Operator Strike  Over
चूरू में पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल खत्म

जिले में निकटवर्ती राज्य हरियाणा से पेट्रोल डीजल की अवैध तस्करी रोकने और जिले में बायोडीजल पेट्रोल पंपों को बंद करने की मांग को लेकर जिला पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर पेट्रोल पंप संचालकों ने सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की थी. एसोसिएशन के इस आह्वान के बाद चूरू के सभी पेट्रोल पंप संचालकों ने पंपों को बंद कर दिया, इसके चलते वाहन चालकों को पेट्रोल पंपों से दिनभर निराश होकर लौटना पड़ा.

शहर के ही एक ट्रेवल्स कंपनी के मालिक महमूद जोइया ने बताया कि 30 नवंबर के सावे पर कई गाडियों की शादियों में बुकिंग की हुई थी. लेकिन पेट्रोल पम्पों की हड़ताल ने मुश्किल पैदा कर दी.

शहर के पेट्रोल पंप संचालक मुरलीधर शर्मा ने बताया कि हरियाणा-पंजाब राज्य में राजस्थान की तुलना वेट की दरें कम होने के चलते पेट्रोल डीजल की दरों में भी काफी अंतर है, जिसके चलते दोनों राज्यों से पेट्रोल-डीजल तस्करी करके चूरू लाया जा रहा है. तस्करी को रोकने के लिए जिला प्रशासन को भी कई बार ज्ञापन देकर अवगत कराया जा चुका है, लेकिन प्रशासन ने इस तरफ कभी ध्यान नहीं दिया.

पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि जिले में कई बायोडीजल पेट्रोल पंप भी संचालित हो रहे हैं. बायोडीजल की दरें कम हैं लेकिन यह वाहनों के लिए घातक है, पेट्रोल पंप संचालकों की इन बायोडीजल पंपों को बंद करने की मांग प्रमुख रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.