ETV Bharat / state

चूरू में हल्की बारिश होने से लोगों को मिली उमस से राहत - churu rain news

चूरू जिले में रिमझिम बारिस होने से लोगों को उमस से राहत मिली हैं तो वहीं, तापमान में गिरावट देखने को मिली है.

चूरू में हूई हल्की बारिश, Light rain in Churu
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 9:22 PM IST

चूरू. जिले में शनिवार दिनभर रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा जिसके चलते लोगों को उमस से राहत मिली. बारिश के चलते अंचल में लोगों की आवाजाही बाधित रही. इस दौरान अंचल के लोग हाथ में छाता लिए नजर आए. ऐसा ही नजारा भाद्रपद में भी देखा गया . भाद्रपद में हूई रिमझिम बारिश से किसानों की फसलों को लाभ मिलेगा.

चूरू में बारिश होने से लोगों को मिली राहत

पढ़ें. जयपुर में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद

कुछ दिन पहले चूरू में तपन के कारण लोग बेहाल नजर आए थे, वहीं हल्की बारिश होने से लोगों में उत्साह देखने को मिला. ईटीवी भारत से बात करते हुए जिले सिंह ने बताया कि इस हल्की बारिश से उमस से राहत मिली है. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से यहां का मौसम गर्म होने के कारण लोग बेहाल थे.

चूरू. जिले में शनिवार दिनभर रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा जिसके चलते लोगों को उमस से राहत मिली. बारिश के चलते अंचल में लोगों की आवाजाही बाधित रही. इस दौरान अंचल के लोग हाथ में छाता लिए नजर आए. ऐसा ही नजारा भाद्रपद में भी देखा गया . भाद्रपद में हूई रिमझिम बारिश से किसानों की फसलों को लाभ मिलेगा.

चूरू में बारिश होने से लोगों को मिली राहत

पढ़ें. जयपुर में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद

कुछ दिन पहले चूरू में तपन के कारण लोग बेहाल नजर आए थे, वहीं हल्की बारिश होने से लोगों में उत्साह देखने को मिला. ईटीवी भारत से बात करते हुए जिले सिंह ने बताया कि इस हल्की बारिश से उमस से राहत मिली है. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से यहां का मौसम गर्म होने के कारण लोग बेहाल थे.

Intro:चूरू_जिला मुख्यालय पर शनिवार को अल सुबह से रिमझिम बारिस का दौर शुरू हुआ जो दीनभर जारी रहा.रिमझिम बारिश से अंचल के लोगो को तपन और उमस से भी राहत मिली है।


Body:अंचल में तेज उमस औऱ तपन ने आमजन के हाल बेहाल कर रखे थे वही शनिवार को अल सुबह से ही रिमझिम रिमझिम बारिस का अंचल में दौर बना रहा जिसके चलते सड़को पर आवागमन कम ही दिखा सरकारी दफ्तरों की छुट्टि के चलते लोगो ने घरों से निकलना भी मुनासिब नही समझा तो सुबह से ही हल्की बारिस के बने रहने से बाजारों में भी दुकानदार ग्राहकों की दीनभर राह ताकते नजर आए और जो कुछ लोग घरों से निकले वह हाथों में छतरी लिए दिखाई दिए।


Conclusion:वही भाद्रपद में हो रही इस रिमझिम बारिस से फसलों को भी फ़ायदा होगा और खेतों में खड़ी फसलों को यह बारिस की बूंदे बरस अमृत का काम करेगी.जिससे किसानों के चेहरे भी खिले नजर आए आमतौर पर रिमझिम बारिस का यह दौर सावन माह में देखा जाता है लेकिन भाद्रपद में बारिस की इस झड़ी ने सावन का एहसास करा दिया तो अंचल के लोगो ने भी सुकून मह्सुश किया

बाईट_जिलेसिंह,राहगीर चूरू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.