चूरू. जिले में शनिवार दिनभर रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा जिसके चलते लोगों को उमस से राहत मिली. बारिश के चलते अंचल में लोगों की आवाजाही बाधित रही. इस दौरान अंचल के लोग हाथ में छाता लिए नजर आए. ऐसा ही नजारा भाद्रपद में भी देखा गया . भाद्रपद में हूई रिमझिम बारिश से किसानों की फसलों को लाभ मिलेगा.
पढ़ें. जयपुर में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद
कुछ दिन पहले चूरू में तपन के कारण लोग बेहाल नजर आए थे, वहीं हल्की बारिश होने से लोगों में उत्साह देखने को मिला. ईटीवी भारत से बात करते हुए जिले सिंह ने बताया कि इस हल्की बारिश से उमस से राहत मिली है. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से यहां का मौसम गर्म होने के कारण लोग बेहाल थे.