ETV Bharat / state

चूरू में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2546वां निर्वाण महोत्सव मनाया गया

चूरू में जैन समाज के लोगों ने जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2546वां निर्वाण महोत्सव मनाया. इस दौरान समाज के लोगों ने शांति धारा का पाठ कर भगवान महावीर के दर्शन किए.

भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव, lord Mahavir Nirvana Festival
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 7:26 PM IST

चूरू. चूरू के सुजानगढ़ में 2546वां भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव मनाया गया. इस दौरान जैन मंदिर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें जैन समाज के लोगों ने निर्वाण लड्डुओं का भोग लगाया और शांति धारा का पाठ कर भगवान महावीर के दर्शन किए.

भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव का आयोजन

समूचे विश्व को अहिंसा, शांति, जिओ और जीने दो का पाठ पढ़ाने वाले जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण महोत्सव सोमवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर मुख्य बाजार स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर और लाडनूं रोड स्थित नसियांजी में कई कार्यक्रम आयोजित हुए.

यह भी पढ़ेंः जोधपुर की MOTIVATIONAL Wall, युवाओं को कर रही प्रेरित, सेल्फी पॉइंट भी बनी

वहीं भगवान महावीर स्वामी के 2546वें निर्वाण महोत्सव के मौके पर जैन समाज के लोगों ने शांति धारा का पाठ कर अष्ट द्रव्य चढ़ाया. उसके बाद समवशरण जाकर भगवान के दर्शन किए. इससे पहले सोमवार सुबह भगवान का कलशभिषेक कर और शांतिधारा कर श्रद्धा पूर्वक जैन धर्मावलंबियों ने भगवान को निर्वाण लड्डू चढ़ाए. गौरतलब है कि भगवान महावीर स्वामी को आज के दिन मोक्ष की प्राप्ति हुई थी. इस अवसर को जैन समाज के लोग महोत्सव के रूप में मनाते हैं.

चूरू. चूरू के सुजानगढ़ में 2546वां भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव मनाया गया. इस दौरान जैन मंदिर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें जैन समाज के लोगों ने निर्वाण लड्डुओं का भोग लगाया और शांति धारा का पाठ कर भगवान महावीर के दर्शन किए.

भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव का आयोजन

समूचे विश्व को अहिंसा, शांति, जिओ और जीने दो का पाठ पढ़ाने वाले जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण महोत्सव सोमवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर मुख्य बाजार स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर और लाडनूं रोड स्थित नसियांजी में कई कार्यक्रम आयोजित हुए.

यह भी पढ़ेंः जोधपुर की MOTIVATIONAL Wall, युवाओं को कर रही प्रेरित, सेल्फी पॉइंट भी बनी

वहीं भगवान महावीर स्वामी के 2546वें निर्वाण महोत्सव के मौके पर जैन समाज के लोगों ने शांति धारा का पाठ कर अष्ट द्रव्य चढ़ाया. उसके बाद समवशरण जाकर भगवान के दर्शन किए. इससे पहले सोमवार सुबह भगवान का कलशभिषेक कर और शांतिधारा कर श्रद्धा पूर्वक जैन धर्मावलंबियों ने भगवान को निर्वाण लड्डू चढ़ाए. गौरतलब है कि भगवान महावीर स्वामी को आज के दिन मोक्ष की प्राप्ति हुई थी. इस अवसर को जैन समाज के लोग महोत्सव के रूप में मनाते हैं.

Intro:चूरू_सुजानगढ़ में भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव मनाया,जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर हैं भगवान महावीर, 2546 वें निर्वाण महोत्सव पर जैन मंदिर में हुए कई कार्यक्रम,जैन समाज के लोगों ने निर्वाण लड्डुओं का भोग लगाया,शांति धारा का पाठ कर किए भगवान महावीर के दर्शन।Body:सुजानगढ़ ( चूरु )  समूचे विश्व को अहिंसा,शांति व जियो और जीने दो का पाठ पढ़ाने वाले जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण महोत्सव आज बड़े हर्ष के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुख्य बाजार स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर व लाडनूं रोड़ स्थित नसियांजी में कई कार्यक्रम हुए। भगवान महावीर स्वामी के 2546 वें निर्वाण महोत्सव व गौतम स्वामी के केवल ज्ञान के मौके पर जैन समाज के लोगों ने शांति धारा का पाठ कर अष्ट द्रव्य चढ़ाया। बाद में समवशरण जाकर भगवान के दर्शन किये। इससे पूर्व आज सुबह भगवान का कलशाभिषेक कर शांतिधारा की गयी। बाद में श्रद्धा पूर्वक जैन धर्मावलंबियों ने भगवान को निर्वाण लड्डू चढाए। गौरतलब है कि भगवान महावीर स्वामी को आज के दिन मोक्ष की परापति हुई थी। इस अवसर को जैन समुदाय महोत्सव के रूप में मनाते है।


Conclusion:घर - घर दीपक जलाकर खुशी मनाते हैं ।मंदिरों में आकर्षक सजावट कर रोशनी की जाती है। गौरतलब है कि शहर में करीब डेढ़ सौ परिवार जैन समाज के हैं जिनमें से अधिकांश से प्रवासी हैं। इस मौके पर प्रवासी जैन समाज के लोग यहां आते हैं। एक दूसरे को बधाई देते हैं व मुंह मीठा कराते हैं। वही जैन मंदिरों में महिलाएं मंगल गीत गाती है। यहां आपको बता दे की अजमेर के बाद यहां राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा जैन मंदिर है। जहां पर सोने से बना समवाशरण है। इसे देखने के लिए दूर दराज से जैन श्रद्धालु यहां आते हैं। 


बाईट_उषा जैन,पार्षद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.