चूरू. राजस्थान में चल रहे ऑपरेशन रोहिड़ा के तहत जिले के नेचर पार्क में रोहिड़ा के सौ पौधे लगाए गए. डॉ. प्रेम सिंह बुगासरा के सानिध्य में हुए कार्यक्रम में राजकीय लोहिया कॉलेज के एनसीसी कैडिट और एनएसएस स्वयंसेवकों ने वृक्षारोपण किया. इस दौरान पौधों की देखभाल का संकल्प लिया गया.
लोहिया कॉलेज के सहआचार्य डॉ. जेबी खान ने बताया कि रोहिड़ा वृक्ष के संरक्षण एवं संख्या में वृद्धि कर भविष्य का इमारती ''वुड बैंक'' तैयार करने का लक्ष्य रखा गया हैं.
पढ़ेंः चूरू में पहली बार आयोजित की गई जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता, तैराकों ने दिखाया दम
राजकीय मिर्धा कॉलेज के सह आचार्य डॉ. प्रेम सिंह बुगासरा ने बताया कि अब तक राजस्थान में पांच हजार के करीब रोहिडा लगाया जा चुका है. उन्होनें कहा कि रोहिडा राजस्थान का राज्य पुष्प है, जो इमारती लकड़ी का मुख्य स्रोत है. बता दें कि आगामी दिनों में राज्य सरकार इसे नहरी क्षैत्रों में कार्यक्रम चलाकर अधिकाधिक वृक्ष लगाएगी.