चूरू. नगर परिषद की ओर से जारी किए गए नए टेंडर्स का ठेकेदारों ने बहिष्कार किया. ठेकेदारों का कहना है कि शहर में उनकी ओर से पूर्व में किये गए विकास कार्यों की करोड़ों रुपए की राशि अटकी हुई है.
सोमवार को ठेकेदारों ने नगर परिषद कार्यालय के सामने टेंडर्स की प्रतियां जलाकर विरोध जताया. उनका कहना है कि तीन दिन में बकाया राशि का भुगतान नहीं किये जाने पर आंदोलन करेंगे. बता दें कि हाल ही में नगर परिषद ने लाखों रुपए के नए विकास कार्यों के लिए टेंडर्स जारी किए थे.
पढ़ें: चूरूः लोहिया कॉलेज के विद्यार्थियों को मिलेगा आरओ का शुद्ध पानी
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत चूरू शहर में बनाई गई सड़कों का करोड़ों रुपए का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है. इसी भुगतान को लेकर ठेकेदारों ने विरोध जताते हुए शीघ्र भुगतान की मांग की है. ठेकेदारों का कहना है कि जब तक नगर परिषद की ओर से बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा, तबतक ना तो नए काम किये जायेंगे और ना ही अधूरे पड़े कार्यों को पूरा किया जाएगा.