चूरू. चूरू सांसद राहुल कस्वां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मांग की है कि राजस्थान और देश के अनेक क्षेत्रों में बड़ी संख्या में चूरू के कामगार रहते हैं. पिछले दिनों लॉकडाउन की वजह से ऐसे कामगार राजस्थान और दूसरे राज्यों में अटक गये हैं. राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर चूरू के कामगार कैंपो में रखे गए हैं. अगर ऐसे कामगारों को दो हफ्ते से अधिक का समय हो गया है और उनमें कोविड-19 बीमारी के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं तो ऐसे सभी कामगारों की जांच कर उन्हें घर जाने की इजाजत दी जाए.
प्रदेश के विभिन्न इलाकों में रहते हैं चूरू के कामगार
पत्र में सांसद राहुल कस्वां ने लिखा है कि चूरू लोकसभा क्षेत्र के अनेकों कामगार राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य हेतु रहते हैं. लॉकडाउन किये जाने की वजह से वे राजस्थान और अन्य राज्यों में बसे कामगार अपने घरों के लिए रवाना हो गए थे.
पढ़ें: बाड़मेर: कोरोना के खिलाफ जंग में सफाईकर्मी की अहम भूमिका, सेफ्टी किट के लिए 1 हजार रुपए का प्रावधान
लेकिन, जगह-जगह स्थानीय प्रशासन द्वारा उन्हें विभिन्न कैंपों में सुरक्षा की वजह से रखा गया है. कोविड-19 बीमारी के लक्षण दो हफ्ते तक ही दिखाई देते हैं. चूरू के कई कामगार ऐसे हैं. जिन्हें कैंपो में रखे हुये दो हफ्ते से ज्यादा हो गया है, तो ऐसे कामगारों कि जांच कर उन्हें घर आने की अनुमति दी जाए.
पढ़ें- अलवर में राहत की खबर, सामान्य मरीजों के लिए दो जगहों पर शुरू हुई भर्ती और OPD की सुविधा
सांसद राहुल कस्वां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जिले के खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों के साथ वंचित बीपीएल परिवारों, एपीएल कार्ड धारक परिवारों में ऐसे परिवार जिनके राशन कार्ड डिलीट हो गए है, उनको भी राशन की व्यवस्था करवाने की मांग की है.