ETV Bharat / state

चूरू : सांसद राहुल कस्वां ने प्रदेश सरकार के बजट को बताया निराशाजनक और सत्य से परे - Churu MP Rahul Kaswan Press Conference

सीएम की बजट घोषणा पर चूरू सांसद राहुल कस्वां ने प्रेस वार्ता कर बजट पर तंज कसा. कस्वां ने कहा कि प्रदेश का बजट लोकलुभावन और सत्य से परे है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के ढाई वर्ष पूर्ण होने पर अब तक चूरू को एक भी सड़क नहीं मिली. उन्होंने कहा कि भाजपा शासन के दौरान जिन 52 सड़कों का टेंडर निकाला गया था वह भी अपूर्ण है.

Churu's latest news, MP Rahul Kaswan's press conference on the budget, Churu MP Rahul Kaswan Press Conference
सांसद राहुल कस्वां की प्रेस वार्ता
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 10:44 PM IST

चूरू. सांसद राहुल कस्वां ने शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार के बजट को निराशाजनक और सत्य से परे बताया. उन्होंने सीएम गहलोत की बजट घोषणा के बारे में कहा कि उन्हें बजट घोषणाओं के लागू होने पर संशय है.

सांसद राहुल कस्वां की प्रेस वार्ता

सांसद कस्वां ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पिछले 2 बजट में जो घोषणाएं की गईं थीं वे आज तक पूर्ण नहीं हुई हैं. सांसद राहुल कस्वां ने कहा सरकार के पास इन घोषणाओं को लागू करने का कोई रोड मैप नहीं है. सांसद ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार की ओर से जो योजनाएं लागू की गई थी उन योजनाओं को इस सरकार ने बंद कर दिया.

उन्होंने कहा केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई दीनदयाल उपाध्याय योजना राज्य सरकार के असहयोग के करण प्रदेश में लागू नहीं की जा सकी. उन्होंने कहा सरकार के ढाई वर्ष पूर्ण होने पर अब तक चूरु को एक भी सड़क नहीं मिली. जबकि चूरू और तारानगर के मध्य रोड बनाने की घोषणा पिछले बजट में की गई थी. वह अभी अधूरी पड़ी है.

पढ़ें- किसी भी मीडिया या OTT प्लेटफॉर्म पर सख्ती गलत : अजय माकन

सांसद कस्वां ने कहा भाजपा शासन के दौरान जिन 52 सड़कों का टेंडर निकाल दिया गया था वह भी अभी अपूर्ण है. सांसद राहुल कस्वां ने प्रदेश सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मंडी टैक्स पूर्ण रूप से माफ होने का इंतजार था. परंतु मुख्यमंत्री ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया.

उन्होंने कहा सरकार ने लघु उद्योग पर कोई ध्यान नहीं दिया. सांसद राहुल कसवा के साथ प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता, पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण भी मौजूद रहे.

चूरू. सांसद राहुल कस्वां ने शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार के बजट को निराशाजनक और सत्य से परे बताया. उन्होंने सीएम गहलोत की बजट घोषणा के बारे में कहा कि उन्हें बजट घोषणाओं के लागू होने पर संशय है.

सांसद राहुल कस्वां की प्रेस वार्ता

सांसद कस्वां ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पिछले 2 बजट में जो घोषणाएं की गईं थीं वे आज तक पूर्ण नहीं हुई हैं. सांसद राहुल कस्वां ने कहा सरकार के पास इन घोषणाओं को लागू करने का कोई रोड मैप नहीं है. सांसद ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार की ओर से जो योजनाएं लागू की गई थी उन योजनाओं को इस सरकार ने बंद कर दिया.

उन्होंने कहा केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई दीनदयाल उपाध्याय योजना राज्य सरकार के असहयोग के करण प्रदेश में लागू नहीं की जा सकी. उन्होंने कहा सरकार के ढाई वर्ष पूर्ण होने पर अब तक चूरु को एक भी सड़क नहीं मिली. जबकि चूरू और तारानगर के मध्य रोड बनाने की घोषणा पिछले बजट में की गई थी. वह अभी अधूरी पड़ी है.

पढ़ें- किसी भी मीडिया या OTT प्लेटफॉर्म पर सख्ती गलत : अजय माकन

सांसद कस्वां ने कहा भाजपा शासन के दौरान जिन 52 सड़कों का टेंडर निकाल दिया गया था वह भी अभी अपूर्ण है. सांसद राहुल कस्वां ने प्रदेश सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मंडी टैक्स पूर्ण रूप से माफ होने का इंतजार था. परंतु मुख्यमंत्री ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया.

उन्होंने कहा सरकार ने लघु उद्योग पर कोई ध्यान नहीं दिया. सांसद राहुल कसवा के साथ प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता, पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.