चूरू. सांसद राहुल कस्वां ने शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार के बजट को निराशाजनक और सत्य से परे बताया. उन्होंने सीएम गहलोत की बजट घोषणा के बारे में कहा कि उन्हें बजट घोषणाओं के लागू होने पर संशय है.
सांसद कस्वां ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पिछले 2 बजट में जो घोषणाएं की गईं थीं वे आज तक पूर्ण नहीं हुई हैं. सांसद राहुल कस्वां ने कहा सरकार के पास इन घोषणाओं को लागू करने का कोई रोड मैप नहीं है. सांसद ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार की ओर से जो योजनाएं लागू की गई थी उन योजनाओं को इस सरकार ने बंद कर दिया.
उन्होंने कहा केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई दीनदयाल उपाध्याय योजना राज्य सरकार के असहयोग के करण प्रदेश में लागू नहीं की जा सकी. उन्होंने कहा सरकार के ढाई वर्ष पूर्ण होने पर अब तक चूरु को एक भी सड़क नहीं मिली. जबकि चूरू और तारानगर के मध्य रोड बनाने की घोषणा पिछले बजट में की गई थी. वह अभी अधूरी पड़ी है.
पढ़ें- किसी भी मीडिया या OTT प्लेटफॉर्म पर सख्ती गलत : अजय माकन
सांसद कस्वां ने कहा भाजपा शासन के दौरान जिन 52 सड़कों का टेंडर निकाल दिया गया था वह भी अभी अपूर्ण है. सांसद राहुल कस्वां ने प्रदेश सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मंडी टैक्स पूर्ण रूप से माफ होने का इंतजार था. परंतु मुख्यमंत्री ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया.
उन्होंने कहा सरकार ने लघु उद्योग पर कोई ध्यान नहीं दिया. सांसद राहुल कसवा के साथ प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता, पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण भी मौजूद रहे.